Automobile

Car Safty: ये पांच अनोखे तरीके बचाएंगे आपकी Car को गर्मी से, अब भरी गर्मी में भी धुप में खड़ी रख सकेंगे अपनी कार

Car

Car Safty: मार्च का महीना खत्म होने को है और इसी के साथ अब लोगो को भारी धुप का भी सामना करना पड़ेगा। सोचिये जब ये धुप हम इंसानो से बर्दाश नहीं होती, तो हमारी Car का क्या हाल होता होगा? जी हां, कड़कती धुप सबसे ज्यादा हमारी गाड़ियों को ही प्रभावित करती है।

Car

credit: google

धुप में Car को रखने से कई बड़े नुकसान होते है। जिसमे न केवल कार को बल्कि आपकी सेहत को भी नुकसान पहुँच सकता है। इसके लिए ज़रूरी की आपको अपनी कार को ऐसे भारी गर्मी के मौसम में धुप से बचाना होगा। हम आपको कुछ अनोखे टिप्स बता दे रहे जो आपकी Car में ठंडक बनाये रखेंगे और धुप से होने वाले हानिकारक प्रभाव से आपको बचाएगे।

जानिए धुप में Car खड़ी रखने कौन कौन से नुकसान हो सकते है

धुप में कार खड़ी रखने से गाड़ियों का तापमान वास्तविक तापमान से कई गुना ज्यादा बढ़ जाता है। जिसके कारण कार का इंजन भी गर्म हो जाता है। Car में आग लगने का डर भी रहता है।

Car

credit: google

इसके अलावा कार के केबिन ज्यादा गर्म होने से सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही गाड़ियों के टायर की हवा भी कम हो जाती है। जिससे आपकी अच्छी खासी कार को भारी नुकसान और हानिकारक प्रभाव झेलना पड़ता है। इसके लिए कार का अच्छा मेंटेनेंस बहुत जरुरी है।

Also read: Honda Electric Scooter: Honda करेगी 2024 तक दो नए Electric Scooter को लॉन्च

जानिए कार को ठंडा रखने के खास तरीके

Car अंब्रेला

जैसे बारिश के समय में पानी से बचने के लिए छतरी का प्रयोग होता है और कभी कभी धुप से बचने के लिए भी लोग छतरी का प्रयोग करते है। उसी प्रकार Car अंब्रेला भी कार को धुप से बचाता है। कार अंब्रेला आपकी Car को धुप से बचाएगी।

Car

credit: google

इसका प्रयोग वैसे तो भारत में कम ही किया जाता है। क्योकि ये एक अनोखी एसेसरीज है और अगर सार्वजानिक रूप से इसका प्रयोग किया गया तो लोगो द्वारा इसे नुकसान पहुंचाया जा सकता है। लेकिन यदि आप सार्वजानिक स्थान से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर है तो इस कार अंब्रेला का प्रयोग कर सकते है।

वाटर कूलिंग कुशन कवर्स
Car

credit: google

वाटर कूलिंग कुशन कवर्स के प्रयोग से हम गर्मी के दिनों में Car की सीट को गर्म होने से बचा सकते है। गर्मी के दिनों में सीट जल्दी गर्म हो जाती है। ऐसे में ये वाटर कूलिंग कुशन कवर्स उसे ठंडा रखते है, और इसे प्रयोग करने में कोई हानि नहीं है। इसे आसानी से डेढ़ से दो हजार रुपए में मिल जाते है।

सोलर पावर फेन
Car

credit: google

सोलर पावर फेन ये Car को ठंडा रखने की एक और अनोखी तकनीक है। ये कार की सारी गर्मी को बहार निकलता है। इसे कार की किसी भी खिड़की पर लगाया जा सकता है। सोलर पावर फेन सोलर पावर से कार्य करता है।

वेंटीलेटेड सीट्स
Car

credit: google

वेंटीलेटेड सीट्स एक विशेष प्रकार की सीट होती है। जिसके अंदर फैन लगे होते है साथ ही छोटे छोटे पोट्स भी होते है जो हवा निकलने के लिए बनाये जाते है। ये फैन गाड़ी के 12 वोल्ट के पावर सॉकिट से जुड़े होते है। वेंटीलेटेड सीट्स हमें ठंडक देती है। हम जब कार में बैठते है, तो ये वेंटीलेटेड सीट्स हमारे शरीर को ठंडक पहुँचाती है।

स्टीयरिंग व्हील कवर सन शेड
Car

credit: google

ये कार की स्टीयरिंग व्हील को गर्म होने से बचाता है। यह स्टीयरिंग व्हील की गर्मी को 30 डिग्री तक काम कर सकता है। ऐसे में गर्मी के दिनों में जब धुप सीधा गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील को प्रभावित करती है, ये स्टीयरिंग व्हील कवर सन शेड बहुत काम आते है।

सनशेड
Car

credit: google

सनशेड के माध्यम से सूरज की गर्मी को कार के अंदर आने से रोका जाता है। जिससे कार का तापमान नहीं बढ़ता है।

Also read: MG Comet EV To Be Launched Soon; Know The Details

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp