Automobile

Honda Electric Scooter: Honda करेगी 2024 तक दो नए Electric Scooter को लॉन्च

credit: google

वर्तमान समय में लोगो में Electric Scooter को लेकर काफी लोकप्रियता बढ़ती नज़र आ रही है। लोग Electric Scooter को खरीदना पसंद कर रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा सुविधा जनक माना जाता है। इसीलिए तो वाहन निर्माता कम्पनिया भी अब Electric Scooter बनाने की ओर खास ध्यान दे रही है।

Electric Scooter

credit: google

इसी के साथ प्रचलित दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा जल्दी दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने वाली है। कंपनी का लक्ष्य है कि वो आने वाले वित्तीय वर्ष 2024 तक स्वैपेबल बैटरी के साथ दो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करेगी।

एक्टिवा रेंज पर आधारित हो सकती है Electric Scooter

Electric Scooter

credit: google

अभी हाल में होंडा ने अपनी एक्टिवा 125 को लॉन्च किया था। तभी ये खबरे आना शरू हो गई थी कि कंपनी जल्द ही एक्टिवा का Electric Scooter लाएगी। इसी के चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि इन दोनों स्कूटरों में से एक एक्टिवा की ऑल-इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है।

Electric Scooter

credit: google

इसके अलावा इस श्रेणी में Honda EM1e का नाम भी जोड़ा जा रहा है। दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी वाला Honda EM1e हो सकता है। इसे EICMA में पेश किया गया था। ये एक बार के चार्ज करने पर 40 किलोमीटर तक चल सकता है। हांलाकि अभी तक दोनों Electric Scooter को लेकर कोई भी जानकरी सामने नहीं आई है।

Also read: New Activa 125: H-स्मार्ट तकनीक के साथ लॉन्च हुई New Activa 125, अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट

होंडा दे रही Electric Scooter पर विशेष ध्यान

Electric Scooter

credit: google

होंडा कंपनी ने बताया कि वे Electric Scooter के अच्छे प्लेटफार्म पर कार्य कर रही है। जिसे ई प्लेटफॉर्म का नाम दिया है। ये प्लेटफार्म आर्किटेक्चर फिक्स्ड और स्वैपेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगी। इसके अलावा कंपनी कर्नाटक के नरसापुरा प्लांट में एक मैन्युफेक्चरिंग यूनिट तैयार कर रही है। जिसमे इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण का कार्य होगा।

इलेक्ट्रिक स्कूटरो को लेकर कंपनी के CEO ने कही ये बात

Electric Scooter

credit: google

कंपनी कि CEO आत्सुशी ओगाता ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 2040 तक इलेक्ट्रिक और फ्यूल सेल वाहनों के अनुपात को 100 % उच्च स्तर तक पहुंचना है। इसके साथ ही कंपनी ईवी तकनीक के विकास, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑफ्टर सेल्स सर्विस की ओर निवेश के रही है।

Also read: Touch Miles With Simple One Electric Scooter, Total Range 300 Km, Starting From Rs 1.09Lakh!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp