Uncategorized

32जीबी रैम औऱ 4टीबी रैम के साथ Asus Rog Strix Scar 16 आज लॉच, साथ ही 330वॉट का दमदार Adopter

Asus Rog Strix Scar 16

Asus Rog Strix Scar 16: आज की दूनिया में लैपटॉप एक साधारण चीज़ है, हर कोई जो अध्ययन कर रहा है, उसे लैपटॉप की आवश्यकता पड़ती ही है। हमारे दैनिक जीवन के कार्य तो साधारण लैपटॉप से संभव हो जाते है, लेकिन गेमिंग, वीडियो एडिटिंग जैसे भारी कामों के लिए हमें एक पावरफुल लैपटॉप की जरुरत होती है, इसीलिए असुस अपना नया गेमिंग लैपटॉप Asus Rog Strix Scar 16 मार्केट में लेकर आया है। यह गेमिंग के दीवानों के लिए एक बेहतर विकल्प है।

Asus Rog Strix Scar 16

Credit: Google

जो भी ई गेमर हार्डकोर गेमिंग के लिए या फिर एडिटर 4K वीडियो के लिए एक बढ़िया लैपटॉप की तलाश कर रहे थे, तो Asus Rog Strix Scar 16 उनके लिए एक बेहतर विकल्प है, क्योंकि इसमें वह सब है, जो उनकी जरुरतों को आसानी से पूरा कर सकता है। इस लैपटॉप के अदंर दमदार रैम, जबरदस्त स्टोरेज और साथ ही बेहतरीन ग्राफिक कार्ड के साथ शानदार आरजीबी लाइट वाला डिजाइन देखने को मिल जाता है।

असुस रॉग सट्रीक्स स्कार 16 के स्पेसिफिकेशन्स (Asus Rog Strix Scar 16 Specifications)

Ram 32GB
processor Core i9
 Ram Type DDR5
Type Gaming Laptop
display 16 inch
Rom  4TB/SSD
fingerprint  No
Backlit Keyboard Yes
Graphics Card 16GB/ DDR6
Colour  Black
Processor Genration 13 Gen
Web Camera 720p HD Camera
Touch Screen No
Asus Rog Strix Scar 16

Credit: Google

 वह लोग जो एक बेहतरीन औऱ पावरफुल लैपटॉप गेमिंग औऱ एडिटिंग के लिए देख रहे है, उनके लिए असुस रॉग सट्रीक्स स्कार 16 काफी बेहतर विकल्प है, आइए इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डालते है।

Asus की तरफ से इस लैपटॉप में हमें Core i9 का प्रोसेसर मिलता है, जो कि काफी ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर है।

साथ ह में हमें 32GB की DDR5 रैम मिलती है, जो की काफी तेज औऱ मल्टीपर्पस के लिए काफी बेहतर है।

लैपटॉप में हमें 4000 जीबी या 4TB स्टोरेज देखने को मिल जाती है।साथ ही इसमें 16 जीबी का ग्राफिक्स कार्ड देखने को मिल जाता है।

यदि हम बात करें तो Asus Rog Strix Scar 16 में हमें बैकलेट की बोर्ड देखने को मिल जाता है, जिसमें गजब की RGB लाइट्स होती है।

Also Read: Apple ने आईफोन 15 सीरीज से हटाई फिजिकल सिम,साथ ही कई और बदलाव के साथ आएगा Iphone 15 मोबाइल

Asus Rog Strix Scar 16 की कीमत (Asus Rog Strix Scar 16 Price in india)

Asus Rog Strix Scar 16

Credit: Google

अगर हम बात लैपटॉप की कीमत की करें तो इसकी कीमत लगभग 3,40,000 होने वाली है, लेकिन यदि आप इसे क्रेडिट कार्ड के द्वारा खरीदते है, तो इस पर 10,000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। साथ ही इसे हमे 16,599 की आसान किस्तों पर खरीद सकते है। यह लैपटॉप आपको असुस की प्रमुख वेबसाइट और साथ ही अमाजोन औऱ फ्लिपकार्ट की बेवसाइट पर देखनो को मिल जाएगा।

Also Read: Apple में सिर हिलाने वालेे ईमोजी सहित कई बेहतर फीचर्स के साथ आया है IOS 16.4 सॉफ्टवेयर अपडेट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp