Uncategorized

Apple ने आईफोन 15 सीरीज से हटाई फिजिकल सिम,साथ ही कई और बदलाव के साथ आएगा Iphone 15 मोबाइल

Iphone 15

एप्पल ने वर्ष 2022 में अपना लेटेस्ट आईफोन Iphone 14 रिलीज किया था, जिसमें उन्होने डायनामिक आईसलैंड के साथ ही बेहतर कैमरा और कई अन्य फीचर्स के साथ मार्केट में लाया गया था। औऱ अब वर्ष 2023 में आईफोन के अपकमिंग मोबाइल Iphone 15 का बेसव्री से इंतजार हो रहा है, जिसके बारे में ऐंसा सुनने में आया है कि वर्ष 2023 के सितम्बर तक इसे वैश्विक स्तर पर लॉच किया जा सकता है। लेकिन इसके फीचर्स और कैमरे के बारे में अफवाहें अभी से शुरु हो गई है।

नहीं कर सकेंगे Iphone 15 में फिजिकल सिम का इस्तेमाल, ई सिम का होगा प्रयोग

हाल ही में Iphone 15 को लेकर ऐंसी खबर काफी तेजी से फैलती नज़र आ रही है, कि आईफोन 15 में फिजिकिल सिम का इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। औऱ अब ई सिम का प्रयोग करना होगा। ऐंसा एप्पल ने इसीलिए किया क्योंकि ई सिम होने से आईफोन को औऱ बेहतर वॉटर रेसिस्टेंट बनाया जा सकता है। साथ ही चोरों के द्वारा फोन चोरी करने पर ई सिम को आसानी से नही निकाला जा सकेगा, जिससे आईफोन की सुरक्षा और बढ़ जाएगी।

Iphone 15

Credit: Google

एप्पल ने ई सिम का ज्ञात Iphone XR और Iphone XS के समय से ही करवा दिया था, लेकिन वह उसके साथ एक फिजिकल सिम स्लोट भी यूजर्स को देते थे। लेकिन खबर यह आई है कि Iphone 15 में ई सिम का ही प्रयोग होगा, फिजिकल सिम स्लोट को पूर्णतः हटा दिया जाएगा।

ई सिम सहित एप्पल ने किए ये बड़े बदलाव Iphone 15 में

Iphone 15

Credit: Google

अगर हम बात आईफोन की डिजाइन की बात करें तो यह लगभग आईफोन 14 की ही रहेगा, औऱ साथ ही बेहतर बदलाव के साथ डायनामिक आईसलैंड भी वापिस आएगा। साथ ही खबर ऐंसी है कि आईफोन 15 सीरीज लेटेस्ट सीरीज A17 बायोनिक चिप के साथ आएगा, जो की काफी तेज होने वाली है। साथ ही आईफोन 15 में नॉच होने वाला है। वही इसकी बॉडी टाइटेनियम का इस्तेमाल होगा। साथ ही Iphone 15 सीरीज में सोनी के स्टेट ऑफ द आर्ट लैंस का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही अब ऑव्जेक्ट पर 10X तक जूम करके देख सकते है। साथ ही मैकेनिकल बटन के स्थान पर सॉलिड पावर बटन औऱ वॉल्यूम बटन आने वाले है।

Also Read: Apple में सिर हिलाने वालेे ईमोजी सहित कई बेहतर फीचर्स के साथ आया है IOS 16.4 सॉफ्टवेयर अपडेट

क्या Iphone 15 सीरीज में Type C चार्जिंग का सपोर्ट

Iphone 15

Credit: Google

Iphone हमेशा से ही अपने फोन में सुरक्षा के नाम पर लाइटनिंग पोर्ट देता है, जिसका चार्जर मिलना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि वह बहुत कम ही लोगों के पास होता है। ऐंसे में आईफोन यूजर्स को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ता था। इसीलिए एप्पल Iphone 15 सीरीज में Type C पोर्ट लाने की बात को स्वीकार कर लिया है। लेकिन फोन की सुरक्षा के लिए हमें आईफोन द्वारा दिये ( MFi )सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल का करना होगा। दूसरे चार्जर का इस्तेमाल करने पर स्पीड भी धीमी कर दी जाएगी औऱ लिमिटिड डेटा स्पीड कर दी जाएगी। लोगों को Iphone 15 सीरीज के आने का बेसव्री से इंतजार है, फिल्हाल इनकी कीमत का खुलासा नही किया है।

Also Read: कर रहे है बजट फोन की तलाश तो आज ही लीजिए Redmi के ये दो नए फोन मात्र 10,000 में

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp