Uncategorized

कर रहे है बजट फोन की तलाश तो आज ही लीजिए Redmi के ये दो नए फोन मात्र 10,000 में

Redmi

अगर आपका बजट मात्र 10,000 के लगभग है, और आप एक बेहतरीन फोन की तलाश में है। तो जरा सब्र कर लीजिए क्योंकि 30 मार्च को Redmi अपने दो नए बेहतरीन फोन लेकर आ रहा है, जिनके फिचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन्स आपको बेहद पसंद आएंगे। Redmi12C और रेडमी Note 12 नाम के यह दो गजब के मोबाइल जल्द ही टेक मार्केट में आने वाले है, जिनकी कीमत मात्र 10,000 रुपए है।

Redmi12C के स्पेसिफिकेशन्स ( Redmi 12C Specifications)

Redmi

Credit: Google

Ram 6Gb+5Gb = 11GB
processor Mediatek Helio G85
camera 50mp
battery 5000 mah
display 6.71 inch
storage  128GB
fingerprint  fingerprint
Brightness 200 Nits
Charger Type C
Color Blue, Green,Purple, Black

Redmi12C में हमें 6जीबी की रैम और 5 जीबी की वर्चुअल रैम मिलाकर 11 जीबी की रैम मिल जाती है। साथ ही इस फोन में 128 जीबी की स्टोरेज भी हमें मिल जाती है। साथ ही इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें हमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल जाती है। साथ ही इसके बैक में हमें सेकेन्ड्ररी लैंस औऱ फ्लैश देखने को मिल जाता है। वही इसमें चार्जिंग के लिए Type c का पोर्ट दिया जाएगा। वहीं इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है, जो आपके फोन की सुरक्षा करेगा।

Redmi12C के फीचर्स (Redmi12C Features)

Redmi

Credit: Google

रेडमी 12C मोबाइल के अदंर हमें गजब के फीचर्स मिलते है। इस फोन में हमें 6.71 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है। जो की एक एचडी डिस्प्ले होने वाली है। साथ ही इसमें मीडियाटेक हिलियो G85 का प्रोसेसर होगा, जो की काफी तेज होने वाला है। साथ ही इस फोन के साथ वाय फाई औऱ ब्लूटूथ का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है। साथ ही यह  फोन 4 अलग रंगो में भी उपलब्ध होगा।

Also Read: Motorola Edge 40 लेकर आया दमदार बैटरी और 64 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा मात्र 27,999 की कीमत में

Redmi12C की कीमत (Redmi12C Price)

Redmi

Credit: Google

 Redmi12C की कीमत यदि हम बात करें तो इस फोन की अनुमानित कीमत लगभग 10,000 रुपए बताई जा रही है। जो की एक बजट फोन के हिसाब से काफी बेहतर कीमत है। इस फोन को 30 मार्च को भारत में लॉच कर दिया जाएगा। साथ ही यह फोन बजट फोन होने के बावजूद काफी बढिया स्पेसिफिकेशन्स उपभोक्ता को प्रदान करता है। साथ ही इस फोन में हमें पर्पल, ब्लू, ब्लैक और ग्रीन कलर उपलब्ध है।

Also Read:  Infinix Hot 30i: 16 जीबी रैम,128 जीबी स्टोरेज औऱ कीमत इतनी कम की खरीदे बिना रह नही पाएंगे

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp