IPL 2023

IPL 2023: चार साल बाद होम-अवे प्रारूप की वापसी, एक क्लिक में जानिए इसके फायदे

IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमीयम लीग (IPL 2023) का 31 मार्च से शुरूआत हो रहा है। फैंस, फ्रेंचाइजी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी इसे लेकर काफी संजीदा है। बोर्ड आईपीएल की लोकप्रियता को देखते हुए और इसमें इजाफा की दृष्टि से लगातार फैसले ले रहा है। इसी क्रम में बोर्ड ने आईपीएल को दोबारा उसके चार साल पुराने फॉर्मेट होम-अवे प्रारूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है।

IPL 2023

credit: google

बता दें कि IPL 2019 सीजन इसी होम-अवे प्रारूप फॉर्मेट में खेला गया था। लेकिन कोविड-19 और इससे संबंधित प्रोटोकॉल को फॉलो करने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। यही कारण है कि आइपीएल 2022 का सीजन केवल 4 शहरों में ही खेला गया था। आइपीएल के इस सीजन में फैंस सीमित संख्या में ही अपने टीम को सपोर्ट करने आ पाए थे लेकिन अगला सीजन Home-away फार्मेट में खेले जाने से वह अपनी टीम से ज्यादा संख्या में जुड़ पाएंगे।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: खिलाड़ियों को मिली स्पेशल डिवाइस, BCCI ने दी थकान मापने की मशीन, जानिए इसकी खासियत

IPL 2023: कोविड-19 के कारण बदला प्रारूप

कोविड-19 ने आईपीएल के पिछले सत्रों में ऐसा खलल डाला था कि ये सत्र संयुक्त अरबी अमीरात (यूएई) में आयोजित कराने पड़ थे। 2021 में आईपीएल की भारत में वापसी हुई और इसे मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और अहमदाबाद में कराया गया था। लेकिन इसी सत्र में टीमों के अंदर खिलाड़ियों के कोविड-19 के मामले आने के कारण इसका आधा हिस्सा स्थगित कर दिया गया। फिर इसका दूसरा भाग यूएई में 2021 में कराया गया। फिर बीसीसीआई ने 2022 का सत्र भी कोरोना के कारण यूएई में ही कराने का फैसला किया था। अब 2023 में यह 16वां सत्र भारत में होगा।

IPL 2023

credit: google

IPL 2023: क्या है होम-अवे प्रारूप?

  • होम-अवे प्रारूप में प्रत्येक टीम अपने ग्रुप स्तर के आधे मैच अपने घरेलू मैदान और शेष मैच विपक्षी टीम के मैदान में खेलेंगी। सभी टीमें लीग में सात मैच अपने घर में और सात विपक्षी टीम के घर में खेलेगी।

टीमों को होगा फायदा

आईपीएल नीलामी से लीग में खेल रही 10 टीमों ने लगभग अपनी टीमें इस नए सत्र के लिए तैयार की हैं। यह प्रारूप उन टीमों के लिए फायदा पहुंचा सकता है। टीमें अगर विपक्षी टीम के घर में मुकाबला हार जाती है तो अपने घर में मुकाबला जीतने का उसको फायदा हो सकता है। फ्रेंचाइजी भी चाहती हैं कि वे अपने घर में भी मैच खेलें क्योंकि घरेलू सर्मथकों को समर्थन और पिच का फायदा टीम को मिलता है।

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स ने इस सत्र में अपने दो घरेलू मुकाबले गुवाहाटी और धर्मशाला में भी खेलेंगे। गुवाहाटी और धर्मशाला की टीमें आईपीएल में नहीं है इसलिए वहां के प्रशंसकों को भी आईपीएल के मुकाबले स्टेडियम में दिखाने के लिए वहां मैच कराने का फैसला लिया था।

IPL 2023

credit: google

बढ़ेगा फैंस का रोमांच

आइपीएल के इस फॉर्मेट में लौटने पर फैंस का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ने वाला है। दरअसल इस फॉर्मेट से टीमें देश भर के अपने फैंस से ज्यादा कनेक्ट कर सकते हैं। आइपीएल के बारे में कहा जाता है कि फैंस के बिना आइपीएल कुछ नहीं और पिछले कुछ सालों में फैंस ने यह मिस किया था लेकिन अगले सीजन में फैंस की यह नाराजगी दूर कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: See Who’s Abhishek Porel That will Replace Rishabh Pant in the Delhi Capitals Squad!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp