IPL 2023 KKRvsPBKS: मुंबई के खिलाफ स्टंपतोड़ बॉलिंग करते हुए दुनिया को दीवाना बनाने वाले अर्शदीप सिंह का जादू कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नहीं चला। आईपीएल(IPL) के एक मुकाबले में आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह ने अर्शदीप के खिलाफ चौका उड़ाते हुए पंजाब किंग्स को हार के लिए मजबूर किया। जैसे ही रिंकू सिंह(Riknu Singh) के बल्ले से लगने के बाद गेंद बाउंड्री पार गई अर्शदीप सिंह(Arshdeep Singh) मैदान पर बदहवास होकर बैठ गए। केकेआर ने इस जीत से अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
IPL 2023 KKRvsPBSK के आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को महज 6 रन की जरूरत थी.क्रीज पर आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह मौजूद थे. दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. मुकाबला आसानी से कोलकाता के खाते में जाता दिख रहा था, मगर ये आईपीएल है और इसका असली रोमांच अभी बाकी था. आखिरी ओवर में अटैक पर अर्शदीप सिंह आए(IPL 2023 KKRvsPBKS).
- अर्शदीप के ओवर की पहली गेंद पर रसेल कोई रन नहीं जोड़ पाए, जिससे केकेआर के पास 5 गेंद बची और लक्ष्य 6 रन था.
- दूसरी गेंद पर रसेल ने सिंगल लिया और स्ट्राइक पर रिंकू सिंह आ गए. इस सिंगल के बाद केकेआर को 4 गेंदों पर 5 रन की जरूरत थी.
- तीसरी गेंद अर्शदीप ने फुल टॉस फेंकी, मगर रिंकू इस पर बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और सिंगल ही ले पाए.
ये भी पढ़ें- जिसने एक मैच बाद किया बाहर, उसी के धुरंधरों को किया ढेर
Rinku Singh 🤝final ball finishes = Rab ne bana di Jodi 🫶#IPLonJioCinema #KKRvPBKS #TATAIPL #IPL2023 | @KKRiders pic.twitter.com/juKT7t1T40
— JioCinema (@JioCinema) May 8, 2023
- अर्शदीप के ओवर की शुरुआती 3 गेंदों को देखने के बाद तो हर किसी की धड़कन बढ़ने लगी. केकेआर के खेमे में टेंशन बढ़ने लगी थी. चौथी गेंद पर रसेल ने 2 रन जोड़ लिए. इसके बाद आखिरी 2 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी
- 5वीं गेंद पर रसेल रन आउट हो गए. वो सिंगल लेने के लिए थोड़े. रिंकू तो स्ट्राइक पर पहुंच गए थे, मगर दूसरे छोर पर रसेल पहुंच पाते, उससे पहले अर्शदीप सिंह ने बेल्स गिरा दी. रसेल 42 रन पर आउट हो गए
आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी. पंजाब की कोशिश इस 2 रन को बचाने की थी. स्ट्राइक पर रिंकू थे, जो लगातार 5 छक्के लगाने का कमाल कर चुके हैं. हर किसी की एक बार फिर वो उम्मीद बन गए. रिंकू ने किसी को निराश भी नहीं किया. अर्शदीप(IPL 2023 KKRvsPBKS) की गेंद पर उन्होंने डीप फाइन लेग और डीप बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग के बीच से चौका जड़ दिया. उनके इस चौके से केकेआर की 5 विकेट से जीत पर मुहर लगाई और इसी के बीच रिंकू सिंह एक बार फिर स्टार बन गए.
धवन ने अर्शदीप की सराहना करते हुए कहा, ‘अंतिम ओवर शानदार था, अर्शदीप का बेहतरीन प्रयास और जिस तरह से उसने पिछले मैच के बाद वापसी की है, सारा श्रेय उसे जाता है। यह काफी दिलचस्प था कि वह मैच को आखिरी गेंद तक ले गया। यह वास्तव में अच्छा रहा।’
Rinku Singh does it again for KKR at Eden Gardens.#KKRvsPBKS #IPL2O23pic.twitter.com/rMCTVnYTOp
— Cricket With Abdullah 🏏 (@Abdullah__Neaz) May 8, 2023
विरोधी टीमों के लगातार बड़ा स्कोर बनाने के संदर्भ में धवन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास एक अच्छा ऑफ स्पिनर नहीं है। जब बाएं हाथ के बल्लेबाज आते हैं तो हमारे पास एक छोर से लेग स्पिनर होता है और दूसरे छोर(IPL 2023 KKRvsPBKS) से हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर होता है। इसलिए मुझे लगता है कि हम कुछ अधिक रन लुटा रहे हैं।
Also Read: जाने मई में हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव, कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर के पार