About Cheerleader: आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कोई मैच होता है, तो ग्राउंड के बाहर कुछ लड़कियां हाथ में कुछ झूमर या चमकदार चीज लिए खड़ी रहती है। वे अक्सर डांस करती रहती हैं और जब भी किसी खिलाड़ी द्वारा चौका-छक्का या विकेट लिया जाता है, तो खुशी से झूम उठती हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं चीयरलीडर्स के बारे में। चीयरलीडर्स दर्शकों का मनोरंजन करती हैं और माहौल को खुशनुमा बनाती हैं। इन चीयरलीडर्स को कई बार दर्शकों की फब्तियां या कमेंट्स का शिकार भी होना पड़ती है।
फिर भी वे बिना गुस्सा हुए अपने काम में मस्त रहती हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि आईपीएल में कमरिया मटकाने वाली इन चीयरलीडर्स को कितना पैसा मिलता है। आप हैरान हो जाएंगे कि इन नाचने वाली लेडीज को इतना ज्यादा रुपया मिलता है।
भारत में चीयरलीडिंग की शुरुआत
बता दें कि भारत में चीयरलीडर्स की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। हर साल आईपीएल के दौरान बड़ी तादात में चीयरलीडर्स भारत में आती हैं। (About Cheerleader)
ये यूरोप के छोट-छोटे देशों की रहने वाली चीयरलीडर्स एजेंसियों के माध्यम से भारत में पहुंचती हैं। ये सभी प्रोफेशनल डांसर होती हैं और पूरे साल अलग-अलग देशों में घूमकर इसी तरह प्रदर्शन करती हैं। (About Cheerleader)
चीयरलीडिंग में एंट्री
यूरोप में चीयरलीडिंग एक बड़ा पेशा है। विदेशों में रग्बी, फुटवाल और कई खेलोंं में चीयरलीडर्स को हायर किया जाता है। इन्हें खेल के दौरान फार्मेंशन बनाकर रखनी पड़ती है।
इसके लिए शरीर का लचीला होना बहुत जरूरी होता है। लचीले और लंबी शरीर वाली लड़कियों को चीयरलीडिंग में प्रवेश जल्दी मिल जाता है। (About Cheerleader)
कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान
आईपीएल में शामिल टीमों की तरफ से चीयरलीडर्स को सीधे तौर पर हायर करने की अपेक्षा एजेंसियों के जरिए संपर्क किया जाता है। एक सीजन के लिए एजेंसियों से कांट्रेक्ट किया जाता है। (About Cheerleader)
हरेक चीयरलीडर्स को एक सीजन में करीब 20 हजार डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपए तक की मोटी कमाई हो जाती है। एक महीने में इतनी बड़ी रकम के बारे में सोचकर आप भी हैरान में पड़ गए ना। (About Cheerleader)
Also Read: IPL 2023 News: लखनऊ सुपर जायंट्स को तगड़ा झटका, इस खिलाड़ी के बाहर होने से बड़ सकती है मुश्किलें!
पार्टियों में प्रदर्शन के अलग पैसे
बता दें कि जब मैच के बाद वे चीयरलीडर्स शाम को पार्टियों में जाकर भी परफॉर्म करती हैं, तो इसके लिए उन्हें अलग से पैसे मिलते हैं। आईपीएल का सीजन खत्म होने के बाद जब वे चीयरलीडर्स अपने देशों को वापस लौटती हैं, तब उनके पास एक मोटी रकम होती है। (About Cheerleader)
और हां भारत आने पर उनसे सेलेब्रेटी जैसा व्यवहार किया जाता है। लोग उनके ऑटोग्राफ भी लेते हैं। तो अब आप समझ ही गए होंगे कि चीयरलीडर्स को कितना फायदा होता है। (About Cheerleader)