Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) से होगा। दोनों टीमें मोहाली के Punjab Kings क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिंद्रा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
पंजाब की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। उसने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराया था। वहीं, RCB वापसी करने उतरेगी। वह चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद यहां पहुंची है। शिखर धवन की टीम इस मुकाबले में RCB के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को और मजबूत करने उतरेगी। वैसे भी लखनऊ सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद उसका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है।

वहीं पिछला मुकाबला सीएसके के खिलाफ हारने के बाद बैंगलोर की टीम इस मैच में पलटवार के इरादे से उतरेगी। आइए आपको Punjab Kings–RCB मैच के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड, संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और इम्पैक्ट प्लेयर्स की रणनीति के बारे में बताते हैं।
हेड-डू-हेड
Punjab Kings और RCB के बीच खेले गए मैचों के रिकॉर्ड की बात की जाए तो RCB पर शिखर धवन की टीम भारी है। इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों टीमों के बीच अब तक 30 मैच खेले गए हैं जिनमें Punjab Kings ने 17 और RCB ने 13 मुकाबले जीते हैं।
Punjab Kings: कप्तान धवन की वापसी संभव
पिछले मैच में अनफिट होने के कारण नहीं खेलने वाले Punjab Kings के कप्तान शिखर धवन इस मैच में वापसी कर सकते हैं। वहीं, इंग्लैंड लियाम लिविंगस्टोन भी पहली बार इस सीजन में मैदान पर उतर सकते हैं। अगर दोनों मैच के लिए उपलब्ध होते हैं तो सीधे टीम में जगह बनाएंगे।
RCB: हेजलवुड के खेलने पर संशय
RCB के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मैच में अभी खेलना मुश्किल लग रहा है। वह पिछले दो मैचों से टीम के साथ हैं, लेकिन वह नहीं खेले हैं। उन्होंने अभी तक नेट्स पर गेंदबाजी भी नहीं की है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। RCB को उनकी वापसी का इंतजार करना पड़ सकता है।
पिच का मिजाज
मोहाली स्थिति आईएस बिंद्रा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होते रहे हैं। यहां पर गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं है। टॉस जीतने वाली दोनों टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी। मोहाली में टीमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद करती हैं।

संभावित प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स
Punjab Kings की प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): शिखर धवन (कप्तान) प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
Punjab Kings की प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): शिखर धवन मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर।
PBKS इम्पैक्ट प्लेयर्स: प्रभसिमरन सिंह/राहुल चाहर
RCB की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): फॉफ-डू-प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानेंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वायने पार्नेल, मोहम्मद सिराज।
RCB की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): फाफ-डू-प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानेंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वायने पार्नेल, विजय कुमार विशाक, मोहम्मद सिराज।
RCB इम्पैक्ट प्लेयर्स: सुयश प्रुभदेसाई/विजय कुमार विशाक