RR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आईपीएल 2023 के 26वें मुकाबले में 10 रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 7 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही LSG के भी राजस्थान जितने ही पॉइंट्स हो गए हैं।

मैच का हाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 154 रन बनाए थे। काइल मेयर्स ने 42 गेंदों में 51 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल ने 39 रन बनाए थे। जवाब में एक वक्त राजस्थान की टीम ने एक विकेट गंवाकर 87 रन बना लिए थे।
हालांकि, इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और टीम 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 144 रन ही बना सकी। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए।
डिफेंड करते हुए LSG की 9वीं जीत
वहीं, जोस बटलर ने 40 रन की पारी खेली। लखनऊ आईपीएल में अब तक 11 बार टोटल डिफेंड करने उतरी है। नौ बार टीम ने जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ दो मैच में टीम हारी है। जयपुर में पिछले सात मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम छह मैच जीती है। LSG ने पहली बार पहले बैटिंग करते हुए मैच जीता।

RR vs LSG Playing 11
RR: संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, ध्रुव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा
LSG: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई, आवेश खान और नवीन उल हक।