Apple Store: एप्प दूनिया की सबसे बड़ी टेक कपंनियो में से एक है, औऱ साथ ही कई वर्षो से लैपटॉप औऱ फोन औऱ साथ ही कई नए गैजेट्स लॉच करते आ रहा है। एप्पल को टेक मार्केट में 25 साल के करीब हो चुके है। आज एप्पल विश्वभर में अपने प्रोडक्ट्स को लॉच करता है। हाल ही में वर्ष 2023 में सितम्बर के महीने में एप्पल iphone 15 सीरीज को भी लॉच करने जा रही है। साथ ही जून में होने जा रहे WWDC में एप्पल नए प्रोडक्टस से लोगों को अवगत कराने वाला है।
इसके लिए एप्पल द्वारा भारत से भी कई डेवलपर्स और टेक यूट्यूबर्स को इवेंट में बुलाया जाएगा। Apple भारत में काफी प्रसिद्धि हासिल कर चुका है। साथ ही वह अपने लाभ का एक बड़ा हिस्सा भारत से ही कमाता है, जिसके लिए अब एप्पल ने भारत में भी अपना पहला Apple Store खोल दिया है।
भारत के आर्थिक राजधानी मुबंई में होगा Apple Store,स्वयं टिम कुक करेंगे उद्घाटन

भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुबंई में पहला एप्पल स्टोर खुलना जा रहा है। इसे 18 अप्रैल 2023 को भारत में खोला जाएगा,जिसके उद्घाटन के लिए स्वयं एप्पल के सीईओ टिम कुक आने वाला है। इस इंवेट को 11 बजे के करीब शुरु किया जाना है। इसके लिए कई सोशल मीडिया स्टार्स औऱ साथ ही स्थानीय कलाकारों को एप्पल द्वारा बुलाया गया है। वह एक लोकल कल्चर इंवेट बनाने जा रहे है, जो की दर्शको को काफी लुभाने वाला भी है। इस एप्पल स्टोर का नाम Apple BKC रखा गया है। यहां iphone सहित सभी प्रोडक्ट आपको देखने के लिए मिलने वाला है। इस स्टोर में हर एक चीज़ बेहद ही खास तरीके से डिजाइन की गई है।
3 करोड़ की स्क्रीन सहित यह है एप्पल स्टोर की डिजाइन में बेहद खास बदलाव

जहां एक तरफ गजब टेक्नॉलाजी का निर्माण करता है,वहीं वह प्रकृति की सुरक्षा में भी कदम उठाते रहते है,साथ ही उसका सदुपयोग करते है। मुबंई में स्थित इस Apple Store में ग्लास की दीवारें है,जिससे प्राकृतिक रोशनी निरंतर आती रहेगी। साथ ही स्टोर के अंदर वृक्षारोपण भी किया गया है, जो की काफी अलग और खास है। साथ ही स्टोर भारतीय स्पर्श देने के लिए स्टोर में मार्बल का प्रयोग किया गया है। साथ ही राजस्थान की डिजाइन का प्रयोग भी किया गया है। साथ ही स्टोर को बेहद ही खास तरीके बनाया गया है। यह भारत का पहला औऱ बड़ा एप्पल स्टोर होने जा रहा है।
एप्पल स्टोर में उठा सकते है पिक अप सर्विस का भी लाभ
टिम कुक द्वारा Apple BKC में कई सुविधाओ को प्रदान किया जाने वाला है। इस स्टोर के अंदर 100 वर्कर्स काम करने वाला है, जो की 20 से अधिक भाषाओं में सम्प्रेषण कर सकेगें। साथ ही यह आपके शॉपिंग अनुभव को खास बनाने वाले है। इस स्टोर में आपको लगभग एप्पल के सभी प्रोडक्ट उपलब्ध होने वाले है। साथ ही सर्विस सेंटर का निर्माण भी किया गया है। साथ ही यहां पर पिक अप सर्विस की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

पिक अप सर्विस :- एप्पल की इस सुविधा के अंतर्गत आप प्रोडक्ट का चयन घर बैठे ही कर सकते है। औऱ उसकी डिलीवरी की एप्पल के स्टोर पर विजिट कर सकते है। इससे यूजर्स के मन में धोखाधड़ी की समस्या का निवारण हो जाएगा। साथ ही उन्हे उनका मनचाहा प्रोडक्ट मिल जाएगा। जिसकी खरीदी वह निजी जॉच की पुष्टि के बाद कर सकते है।