Top News

अफ्रीकी घुसपैठियों ने दिल्ली Police पर किया हमला, अवैध रूप से भारत में रह रहें हैं अफ्रीकी मूल के निवासी

Police

राजधानी दिल्ली में अफ्रीका के नाइजीरियाई शहर के नागरिकों को गिरफ्तार करने गई Police टीम पर अफ्रीकी मूल के करीब 100 लोगों की भीड़ ने मिलकर हमला कर दिया। दिल्ली Police को सूचना मिलने पर कि अफ्रीका मूल के निवासी बिना वीजा के भारत में रह हैं, इनके वीजा की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने इनको हिरासत में ले लिया था, जिनको छुड़ाने के लिए नाइजीरिया नागरिकों की भीड़ ने पुलिस कर्मियों को घेरकर उनपर हमला कर दिया और उनसे भिड़ गए।

Police

credit: google.com

यह पूरी घटना शनिवार की शाम में उस समय हुई थी, जब नारकोटिक्स सेल की एक Police टीम ने नेब सराय के राजू पार्क में विदेशी नागरिकों के निर्वासन की कार्यवाही करने के लिए दौरे पर थे। जिसमें पुलिस ने 3 नाइजीरिया के लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। जिसके विरोध में उनके साथियों ने मिलकर दिल्ली पुलिस पर हमला कर दिया था।

ये भी पढ़े: Joshimath Landslide: क्या होगा जोशीमठ का,धंसाव के चलते शंकराचार्य माधव आश्रम मंदिर की शिवलिंग होगी ध्वस्त?

दिल्ली Police ने आरोपियों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत किया मामला दर्ज

Police

credit: google.com

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, नारकोटिक्स स्कॉड और पुलिस स्टेशन न्ब सराय की एक संयुक्त टीम वीजा की समय अवधि से अधिक समय तक रह रहें विदेशियों की तलाश में राजू पार्क में पहुंची और एक महिला केने चुक्वु डेविड विलियम्स सहित 4 अफ्रीकी नागरिकों को हिरासत में ले लिया। और आरोपियों के शिलाफ आईपीसी की धारा 420/120बी रीड विद 14 फॉरनेर्टस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और उनके पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया हैं। पकड़े के विदेशियों में इन लोगों की पहचान इग्वे इमैनुएल चिमेजी, अजीगबे जॉन, क्वीन गॉडविन के रूप में की गई हैं। 

निर्वाहसन कार्यवाही के तहत पुलिस पर किया था पथराव

Police

credit: goole.com

Police ने अपने राजू पार्क के दौरे में अफ्रीकी मूल के 3 लोगो को गिरफ्तार कर उन पर मामला दर्ज कर लिया था। और उनके साथियों को दूसरे दौरे की यात्रा में गिरफ्तार करने के लिए रखा था। लेकिन फिर करीब 100-150 अफ्रीकी नागरिकों ने मिलकर वहां जाम लगा लिया और पुलिस को घेरकर उनपर हमला कर दिया और हिरासत में लिए गए साथियों को भगाने में मद्द करने लगे लेकिन वह कामयाब न हो सकें। पुलिस उनको थाने लाने में सफल रही।

ये भी पढ़े: Shehzada Trailer Release: कार्तिक आरयन एक बार फिर दिखेंगे, कृति सेनन के साथ

Also Read: Mega Millions Jackpot Raises $1.1 Billion After No Winner Announced

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp