। हाल ही में शाओमी ने अपनी आगामी सीरीज 11 की घोषणा की थी, जिसके तहत उसने कई कमाल के फोन की लॉचिंग की थी। और अब शाओमी ने अपने आगामी फोन Xiaomi 12S Ultra के लॉचिंग की खबर जारी कर दी है।
इस फोन को जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में लॉच किया जाना है। शाओमी की तरफ से आने वाले इस कमाल के फोन में 8जीबी की रैम और साथ ही 50मेगापिक्सल के साथ आने वाला जबरदस्त ट्रिपल कैमरा देखने को मिलने वाला है,साथ ही इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स भी बेहद ही खास होने वाले है।
Xiaomi 12S Ultra के स्पेसिफिकेशन्स (Xiaomi 12S Ultra Specifications)
Ram | 8GB |
Processor | Sbapdragon 8 Plus Gen 2 |
Storage | 256GB |
Display | 6.73 inch |
Camera | 50MP + 48MP+ 48MP ,Selfie Camera 32 MP |
Fingerprint | On Screen Display |
Resolution | 1440 x 3200 Pixels |
Battery | 4860 mAh |
Nework | 5G /4G |
- रैम :- शाओमी के इस फोन में 8जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने है, जो की LDDR5 रैम होने जा रही है।
• स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 256जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है,जिसे अधिक नहीं बढ़ाया नही जा सकता है।
• प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 8 प्लस जनरेशन 1 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो की एड्रेनो 730 ग्राफिक्स प्रदान करता है।
• बैटरी :- साथ ही फोन में हमें 4860 mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो की वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करते है, और मात्र 41 मिनिट में फोन को 100प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
• डिस्प्ले :- वहीं इस फोन में हमें 6.73 इंच का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
• प्राइमरी कैमरा :- शाओमी के इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल +48मेगापिक्सल + 48मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप कैमरा देखने को मिलने वाला है।
• फ्रंट कैमरा :- वहीं फोन में शानदार सैल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिलने वाला है, जो की f2.5 के अपरचर के साथ आने वाला है।
शाओमी 12S अल्ट्रा के फीचर्स (Xiaomi 12S Ultra Features )

- शाओमी के इस फोन में 67वॉट का चार्जर मिलता है, जो की 41 मिनिट में फोन को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है। साथ ही यह फोन 52 मिनिट में वायरलैस चार्ज हो सकता है।
• वहीं इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
• साथ ही इस फोन में 1500निट्स की ब्राइटनैस देखने को मिलने वाली है।
• शाओमी 12S अल्ट्रा में हमें ip68 वॉटर रेसिस्टेंसी देखने को मिल जाती है,अतः फोन 1.5मीटर की गहराई में 30मिनिट तक रह सकता है।
• वहीं इस फोन में हमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिल जाता है।
• साथ ही यह फोन1440 x 3200 पिक्सल रिस्योलूशन के साथ आता है, जो की 521ppi की पिक्सल डायमेन्सिटी प्रदान करता है।
Xiaomi 12S Ultra की कीमत और लॉच डेट (Xiaomi 12S Ultra Price & Launch Date)

शाओमी की तरफ से आने वाली 11 सीरीज काफी सफल सीरीज रही है। साथ ही 12 सीरीज के फोन्स ने भी काफी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। शाओमी की तरफ से आने वाले इस आगामी फोन Xiaomi 12S Ultra की कीमत अनुमानित तौर पर 70,690 रुपए बताई जा रही है। साथ ही इसकी अनुमानित लॉच डेट 27 अप्रैल बताई गई है। भले ही इस पर फिल्हाल कोई अधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन इस फोन को जल्द ही टेक मार्केट में लॉच किया सकता है।