Google Pixel 7A: गूगल दूनिया की टॉप कपंनियों मे से एक है, साथ ही सबसे बड़ा औऱ प्रसिद्ध सर्च इंजन है। लेकिन गूगल जानकारी के साथ साथ मोबाइल भी बनाता है। गूगल अब तक कई फोन लॉच कर चुका है। औऱ अब गूगल ने हाल ही में एक नए फोन की लॉचिंग की घोषणा कर दी है। Google Pixel 7A गूगल के नए फोन को जल्द ही लॉच करने जा रही है। इस फोन में 8जीबी की रैम औऱ साथ ही 64 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही अन्य खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स फोन में देखने को मिलने वाले है।
Google Pixel 7A के स्पेसिफिकेशन्स (Google Pixel 7A Specifications)
Ram | 8GB |
Processor | Google Tensior G2 |
Storage | 128GB |
Display | 6.78 inch |
Camera | 64MP +12MP,Selfie Camera 8MP |
Fingerprint | On Screen Display |
Resolution | 1080 x 2400 Pixels |
Battery | 4410 mAh |
Nework | 5G /4G |
- रैम :- गूगल की तरफ से आने वाले इस फोन में 8जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने है, जिसकी सहायता से हम गेमिंग आसानी से कर सकते है।
- स्टोरेज :- इस फोन में हमें 128जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है,जिसे अत्याधिक बढ़ाया नही जा सकता है।
- प्रोसेसर :- इस फोन में हमें गूगल टेन्सर G2 प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। जो की गूगल का स्वनिर्मित प्रोसेसर होने वाला है।
- बैटरी :- साथ ही फोन में हमें 4410mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो की वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट करते है
- डिस्प्ले :- वहीं इस फोन में हमें 6.1 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
- प्राइमरी कैमरा :- गूगल फोन में हमें 64मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही इसमें हमें 12मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिल जाता है।
- फ्रंट कैमरा :- फोन में सैल्फी कैमरा के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है,जो की f2 के अपरचर के साथ आता है।
गूगल पिक्सल 7A के फीचर्स (Google Pixel 7A Features)

- गूगल के इस फोन मे हमें 8मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
- साथ ही इसमें हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है। जो की स्क्रीन स्लाइडिंग को आसान बनाता है।
- वहीं यह फोन 431 ppi पिक्सल डायमेन्सिटी की एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
- इस फोन में हमें ip67 के वॉटर रेसिस्टेंट की सुरश्क्षा देखने को मिल जाती है।
- वहीं यह फोन फास्ट चार्जिंग के साथ वायरलैस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
- साथ ही फोन की डाटा सुरक्षा के लिए ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है।
- वहीं यह फोन 1080 x 2400 पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
Google Pixel 7A की कीमत औऱ लॉचिंग (Google Pixel 7A Price & Launch Date)

गूगल भले ही अधिकतम संख्या में फोन को लॉच नहीं किया है। लेकिन जितने फोन लॉच किए है, सभी फोन बेमिसाल है। गूगल पिक्सल 7A नाम के इस आगामी फोन में बेहद ही कमाल के फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेशन्स है। गूगल द्वारा इस फोन की अनुमानित कीमत 45,990 रुपए निर्धारित की गई है। साथ ही इस फोन को 10मई की अनुमानित तारीख पर लॉच किया जा सकता है। यदी बेहद ही कमाल के फीचर्स वाले 5G फोन की तलाश कर रहे है, तो आप Google Pixel 7A की तरफ जा सकते है।