HomeTechnologyबिग बी को ट्वीटर ने Blue Tick  देने से किया इंकार,Amitabh Bachchan...

बिग बी को ट्वीटर ने Blue Tick  देने से किया इंकार,Amitabh Bachchan बोले अब का,गोड़वा जोडें पड़ी

Blue Tick: टेसला कपंनी और ट्वीटर के नए मालिक Elon Musk हमेशा ही मीडिया की सुर्खियों में बने रहते है। किसी न किसी बात पर या किसी नये कारनामे को अंजाम देने पर अखबार के पन्नों पर इनकी खबरो को देखा जा सकता है। हाल ही में मस्क ने ट्वीटर खरीदने के बाद Blue Tick  को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है, उन्होने ट्वीटर के ब्लू टिक पर शुल्क निर्धारण की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। जिस पर काफी लोगों ने नाराजगी भी जताई और बीते दिनों लोगो के अकाउंट से ब्लू टिक छीन लिया गया ।

लेब्रोन जेम्स जैसी हस्तियों को नही देने होगें Blue Tick  के पैसे

हाल ही में एलोन मस्क ने अपनी चेतावनी के अनुसार 20 अप्रैल को सभी अकाउंट से Blue Tick  को हटा लिया गया है। जिसे बरकरार रखने के लिए शुल्क भुगतान कर ब्लू टिक वापिस पा लिया। लेकिन वहीं कुछ ऐंसे भी लोग है,जिन्हे शुल्क नहीं देना होगा,क्योकिं उन सभी का पैसा मस्क स्वयं एलोन मस्क भरने वाले है।

Blue Tick
Credit: Google

लेब्रोन जेम्स जो की एक बास्केट बॉल स्टार है, साथ ही विलियम शैटनर औऱ स्टीफन किंग जैसे लेखक औऱ अभिनेताओं के पैसे मस्क खुद अपनी निजी संपत्ति से कर रही है। वहीं कमाल की बात यह है कि जिनका सब्सक्रिप्शन स्वयं मस्क कर रहे है, उसी व्यक्ति (लेखक स्टीफन किंग) ने एक बार ट्वीटर की आलोचना की थी।

650 रुपए का भुगतान कर उठा सकते है ब्लू टिक का लुत्फ

Blue Tick
Credit: Google

एलोन मस्क द्वारा ब्लू टिक का शुल्क पूर्व निर्धारित कर दिया गया था। जिसे 20 अप्रैल तक हटाने का एलान मस्क ने खुद ने किया था। मस्क ने इसके लिए 650 रुपए मासिक शुल्क के तौर पर तय की थी। साथ ही 900 रुपए वेबसाइट के उपभोक्ताओं के लिए तय थी। जिस पर कई लोगों ने आशंका भी जताई थी, लेकिन सभी नकारात्मता को अलग करते हुए मस्क ने ट्वीटर के Blue Tick  लगाने के निर्णय पर हरी झंडी दे ही दी। यदि आप भी ब्लू टिक चाहते है, तो अभी शुल्क का भुगतान करके Blue Tick  को पा सकते है।

 मजेदार ट्वीट के साथ बच्चन साहब ने लिए मस्क के मजे

हाल ही में खबर सामने आई थी कि सब्सक्रिप्शन करने के बावजूद बच्चन साहब को ब्लू टिक नही मिला है। जिसके बाद Amitabh Bachachan  ने मजेदार ट्वीट के साथ मस्क की टांग खींचना चालू कर दिया और अंत में जब बिग बी को ब्लूटिक मिला तो उन्होने यह मजेदार ट्वीट कर दिया।

ट्वीट करते हुए बिग बी ने कहा कि – ए musk भैया बहुत बहुत धन्यबाद देत है हमे आपका, उ, नील कमल(Blue Tick) लग गवा हमार नाम के आगे, अब का बताई भैया गाना गाये का मन करत है हमार सनबो का इ लेओ सुना तू चीज बड़ी है musk musk कहते हुए अभिताभ बच्चन ने मस्क को खूब ट्रोल किया,जिसे दर्शको द्वारा काफी पसंद भी किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular