Uncategorized

iQOO Neo 8 में मिलने वाली  है 12जीबी की रैम और साथ ही मिलने वाला है 50मेगापिक्सल का शानदार कैमरा 

iQOO Neo 8

iQOO Neo 8: शाओमी की तरह ही वीवो ने भी iQOO नाम की को ब्रांड की शुरुआत की, जिसे हाल ही में काफी प्रसिद्धि मिल रही है। हाल ही में इस ब्रैंड ने एक नया फोन लॉच किया है। iQOO Neo 8 नाम के इस फोन में 12 जीबी तक की सुपर पावरफुल रैम देखने को मिल जाती है। साथ ही फोन में 256जीबी की स्टोरेज तक देखने को मिल जाती है। साथ ही इस फोन में तस्वीर लेने के लिए 50मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिल जाता है। वहीं इस फोन में हमें बेहद ही कमाल की डिजाइन देखने को मिलने वाली है। नई ब्रैंड होने को बावजूद भी iQOO के फोन को काफी प्रसिद्धि मिल रही है।

iQOO Neo 8 के स्पेसिफिकेशन्स (iQOO Neo 8 Specifications)

Ram 12GB
processor MediaTek Dimensity 9200
camera 108Mp +2Mp+12 Mp, Selfie camera 16 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 256GB
fingerprint On Display
Resolutions 1080 x 2400 Pixels
Display 6.78inches
Charging Port Type – C / 150W
Refresh Rate 120HZ
  • रैम :- वीवो की को ब्रांड iQOO की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें 12जीबी की रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 256जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है, लेकिन इसे बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9200 का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वहीं इस फोन में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसे चार्ज करने के लिए 150वॉट का चार्जर देखने को मिलने वाला है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल +32 मेगापिक्सल +50 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है। हर एक कैमरा लैंस की क्वालिटी काफी बेहतर होने वाली है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जिससे आप शानदार तस्वीरें खींच सकते है।

iQOO निओ 8 के फीचर्स (iQOO Neo 8 Features)

iQOO Neo 8

Credit: Google

  • फोन में हमें 385ppi पिक्सल डायमेन्सिटी के साथ एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
  • साथ ही मोबाइल के साथ 1080X2400 का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 5G नेटवर्क देखने को मिलने वाला है, साथ ही 4जी नेटवर्क में काफी तेज़ स्पीड देता है।
  • वहीं फोन में हमें 150वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इस फोन में ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिल जाता है।

iQOO Neo 8 की कीमत और लॉच की तारीख (iQOO Neo 8 Price & Launch Date)

iQOO Neo 8

Credit: Google

iQOO Neo 8 5जी फोन की श्रेणी में आने वाला काफी उम्दा फोन है। साथ ही इस फोन के अंदर हमें 12जीबी की रैम और 256 जीबी की स्टोरेज देखने को वाली है। वहीं यदि फोन के कैमरा क्वालिटी की बात करें,तो फोन का प्राइमरी कैमरा और सैल्फी कैमरा दोनो ही काफी बेहतर है।  बात अगर फोन की कीमत की जाए, तो कपंनी द्वारा फोन की कीमत 39,990 रुपए तय की गई है, साथ ही यह फोन हमें ब्लैक और गोल्ड कलर में देखने को मिलने वाला है। साथ ही फोन को भारत में अनुमानित तारीख 14जून तक लॉच किया जा सकता है। जिस पर फिल्हाल कपंनी द्वारा किसी भी प्रकार की पुष्टि नही की गई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp