Uncategorized

OnePlus Nord 30 जल्द हो सकता है लॉच, 108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला यह बेहद खास फोन

One Plus Nord30

One Plus Nord30: वन प्लस टेक कपंनियों में से जानी मानी कपंनियों में से एक है, बजट फोन की श्रेणी में वन प्लस फोन का कोई जवाब नही है। वन प्लस के उपभोक्ता भारत में काफी ज्यादा संख्या में है, क्योकिं वह कम दाम में काफी बढ़िया फीचर्स देते है। कपंनी द्वारा लॉच किये गए फोन को काफी प्रसिद्धि भी हासिल होती है, जैसे की हाल ही में रिलीज हुए फोन One Plus CE 3Lite ने काफी बढ़िया सेल की थी। इस फोन की  सफलता को देखते हुए वन प्लस ने इस फोन को रिब्रांड करके पुनः लॉच किया है। इस नवीन नाम से लॉच हुए फोन का नाम One Plus Nord30 होने जा रहा है।

One Plus Nord30 के स्पेसिफिकेशन्स (One Plus Nord30 Specifications)

Ram 8GB
processor Snapdragon 695
camera 108Mp +2Mp+12 Mp, Selfie camera 16 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB
fingerprint Sde Fingerprint
Resolutions 1080 x 2400 Pixels
Display 6.72 inches
Charging Port  Type – C / 67W
Refresh Rate 120HZ
  • रैम :- वन प्लसनॉर्ड 30 में हमें 8जीबी की दमदार रैम देखने को मिलने वाली है, जो की तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम है।
  • स्टोरेज :- इस मोबाइल हमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाली है,जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं वन प्लस की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें क्वॉलकैम स्नैपड्रेगन 695 देखने को मिल जाता है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में हमें 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले साइज़ देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वन प्लस के इस फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है,जिसकी मदद से साधारण उपयोग में 15 घंटे से अधिक चलाया जा सकता है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 108मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलने वाला है।साथ ही 2 मेगापिक्सल +2मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की f4.के अपरचर के साथ देखने के लिए मिल जाता है।

वन प्लस नॉर्ड 30 के फीचर्स (One Plus Nord30 Features)

One Plus Nord30

Credit: Google

  • वन प्लस फोन के साथ हमें 67वॉट का फास्ट चार्जर का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, जो फोन को मात्र 30मिनिट में 80प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
  • साथ ही फोन के साथ हमें 680निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।
  • वहीं फोन में हमें सैल्फी कैमरा पंचहोल कैमरा देखने को मिल जाता है।
  • वन प्लस के इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही फोन में हमें सुरक्षा के लिए साइड फिंगरप्रिंट देखने के लिए मिल जाता है।
  • फोन में हमें 1080X2400 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।

One Plus Nord30 की कीमत औऱ डिजाइन (One Plus Nord30 Price & Design)

वन प्लस नॉर्ड30 एक रिब्रांड होने जा रहा है, इसके लगभग सभी फीचर्स औऱ स्पेसिफिकेन्स वन प्लस सीई 3लाइट की तरह ही है। कपंनी द्वारा इसके मूल कैमरे में बदलाव किया गया है। फोन की कीमत की बात करें , तो वन प्लस द्वारा फोन की कीमत 19,999 रुपए सामान्यतः निश्चित की है। फोन की खरीदी पर क्रेडिट कार्ड औऱ डिस्काउंट कूपन का प्रयोग करने पर आप फोन पर डिस्काउंट ले सकते है।

One Plus Nord30

Credit: Google

फोन के डिजाइन की बात करें, तो फोन का बैक प्लास्टिक बिल्ड होने जा रहा है। साथ ही साइड फिंगरप्रिंट फोन में देखने को मिलने वाला है। साथ ही बैक में कैमरे के साथ वन प्लस का नाम भी फोन में नजर आने वाला है। फोन हमें ब्लू मार्वल, ग्रे ऑनिक्स, ग्रे एश कलर देखने को मिलने वाला है। आप फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो स्थानों से सुविधानुसार खरीद सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp