Uncategorized

One Plus 11R की यूनिक कैमरा डिजाइन ने मचाया तहलका, दे सकता है One Plus 3 Lite को टक्कर

One Plus 11R

One Plus 11R: दूनिया की सबसे बड़ी टेक कपंनी एप्पल ने कई सालो से अपने फोन के प्रीमियम डिजाइन और खास फीचर्स के कारण लोगों को अपनी ओर मोहित कर रखा है। लेकिन फीचर्स खास होने के कारण आईफोन की कीमत भी काफी ज्यादा होती थी। इसी के लिए वन प्लस ने आईफोन के समान फीचर्स कम बजट में देना शुरु कर दिया, जिसके कारण विश्वभर में इसने बड़ी प्रसिद्धि हासिल की है। वन प्लस CE 3 Lite की अपार सफलता के बाद वन प्लस ने हाल ही में One Plus 11R को भारत में लॉच कर दिया है,जिसकी कीमत भी बेहद ही कम होने वाली है।

One Plus 11R के स्पेसिफिकेशन्स (One Plus 11R Specifications)

Ram 8GB /16GB
processor Snapdragon 8 Gen 1
camera 50Mp +8Mp+2 Mp, Selfie camera 16 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB /256GB
fingerprint Yes
Resolutions 1240 X 2772 Pixels
Display 6.74 inches
Charging Port Type – C
Resolution 120HZ
  • रैम :- वन प्लस के इस आगमी फोन में हमें 8 जीबी की पावरफुल रैम देखने को मिल जाती है।
  • स्टोरेज :- इस मोबाइल हमें 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाली है,जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस कमाल के फोन में हमें क्वॉलकैम 8 जनरेशन 1 देखने को मिल जाता है,जो की काफी पावरफुल प्रोसेसर होने वाला है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वही यह फोन 5000 mAh की बैटरी प्रदान करता है, जो की 25 मिनिट में 100 प्रतिशत तक चार्ज फोन चार्ज करने की क्षमता रखती है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की f2.4 के अपरचर के साथ आता है।

वन प्लस 11R के फीचर्स (One Plus 11R Features)

One Plus 11R

Credit: Google

  • दमदार बैटरी के साथ इस फोन में हमें 100 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें ऑन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिल जाता है।
  • वहीं इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • वन प्लस 11R में हमें 1450 निट्स की ब्राइटनेस देखने को मिल जाती है।
  • इस फोन में हमें 1240 x 2772 का पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलने वाला है।
  • 451ppi के साथ इस फोन में हमें फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।

One Plus 11R की कीमत औऱ डिस्काउंट (One Plus 11R Price & Discount)

One Plus 11R

Credit: Google

वन प्लस की तरफ से आने वाले इस फोन में हमें 2 वैरियंट देखने को मिलने वाले है,जिनकी कीमत उनके फीचर्स के हिसाब से पृथ्क है। वन प्लस 11R के 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 39,999 होने वाली है और वहीं 16 जीबी की रैम और 256 के स्टोरेज के साथ आने वाले फोन की कीमत 44,999 होने जा रही है। बात अगर फोन के डिस्काउंट की बात करें, दोनो ही फोन को HDFC, SBI, BAJAJ आदि बैंको के क्रडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 2000 तक का डिस्काउंट देखने को मिल जाता है,साथ ही पेटीएम जैसी एप्प से ऑनलाइन पैमेन्ट करने पर आप 1500 तक का डिस्काउंट ले सकते है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp