Lava Agni 2 5G: लावा भारत की सुप्रसिद्ध कपंनियों में से एक है। लावा पहले भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड था, लेकिन बदलते के समय के साथ लावा ने अपनी पहचान खो दी। हाल ही में वर्ष 2022 के बाद लावा ने अपने नाम को फिर से बनाने की सोची है। जिसके लिए वह Lava Agni 2 5G का गेम चेंजर फोन मार्केट में आने वाले है। जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आने वाला यह फोन काफी प्रसिद्धि बंटोरता नजर आ रहा है।
Lava Agni 2 5G के स्पेसिफिकेशन्स (Lava Agni 2 5G Specifications)
Ram | 8GB |
Processor | Media tek Dimensity 810 |
Storage | 128GB |
Battery | 5000mAH |
Display | 6.78 |
Resolutions | 1080 X 2460 |
Camera | 64MP + 5MP + 2MP + 2MP, Selfie Camera 16MP |
Charging Port | Type C |
Network | 4G / 5G |
- रैम :- लावा के तरफ से आने वाले इस फोन में 8 जीबी की दमदार रैम देखने को मिलने वाली है।
- स्टोरेज :- फोन में हमें 128जीबी की दमदार स्टोरेज देखने को मिलने वाली है,जिसे 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर :- इसके साथ ही फोन में हमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 810 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है।
- बैटरी :- वहीं लावा की तरफ से फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है,जिसे चार्ज करने के लिए 30 वॉट का चार्जर दिया जाता है।
- डिस्प्ले :-साथ ही फोन में हमें 6.78 इंच का डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
- रियर कैमरा :-फोन का प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल होने वाले है। साथ ही 5 मेगापिक्सल +2मेगापिक्सल +2मेगापिक्सल का डूअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
- फ्रंट कैमरा :- साथ ही फोन में 16मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो की f4 के अपरचर के साथ आने वाला है।
लावा अग्नि 2 5G के फीचर्स (Lava Agni 2 5G Features)

- लावा के इस फोन में हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही फोन में 396ppi के साथ ओलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
- वहीं फोन में हमें 30 वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है,जो की रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
- लावा के इस फोन में हमें साइड फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
- वहीं इस फोन में 1080×2460 पिक्सल का रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही लावा का तरफ से आने वाला यह फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
- वहीं इस फोन की बैटरी करीब 10 घंटे तक का बैटरी बेकअप देखने को मिलने वाला है।
Lava Agni 2 5G की कीमत (Lava Agni 2 5G Price)

लावा की तरफ से आने वाले इस फोन में 5जी फोन के जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलने वाले है। साथ ही इस फोन की कीमत 15,990 रुपए होने वाली है। इस फोन को जल्द ही भारत में लॉच कर दिया जाएगा। साथ ही इस बजट 5जी फोन की सेल भी जबरदस्त होने वाली है,क्योकिं यह काफी कम बजट में दमदार कैमरा और स्पेसिफिकेशन्स देता है। इस फोन को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनो ही स्थानों से खरीदा जा सकता है।