HomeAutomobileToyota की इस कार की 70 हजार से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग, फिर...

Toyota की इस कार की 70 हजार से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग, फिर भी लगातार मिल रही है बुकिंग, दमदार इंजन के साथ कई शानदार फीचर्स से लैस

Toyota: भारत में टोयोटा की गाड़ियों को काफी लोग पसंद करते हैं क्योंकि इन गाड़ियों में काफी शानदार फीचर्स दिए होते है वही आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन कार के बारे में बताने वाले जिसकी ऑलरेडी 70 हजार से ज्यादा बुकिंग पेंडिंग है लेकिन फिर भी इस कार को लगातार बुकिंग मिल रही है वही आपको बता दें जिस कार के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं वह टोयोटा कंपनी की तरफ से आने वाली Innova Hycross है इसलिए यदि आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो एक बार इस कार के वेटिंग पीरियड के बारे में भी जान लीजिए।

टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Toyota Innova Hycross Technical Specifications)

Toyota
Credit: Google
  • माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 23 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस में 1987 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चलती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया हैं।
  • पावर:- टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस 183 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की छमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह कार 188 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- यह कार 52 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस 7 सीटर और 8 सीटर के विकल्प में उपलब्ध है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एमयूवी कार है।

टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस के फ़ीचर्स (Toyota Innova Hycross Features)

  • इस कार में ऑटोमन सीट का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में पैनोरमिक सनरूफ भी लगाई गई है।
  • टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस में 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
  • इस कार में एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेललाइट और एलइडी डीआरएल के साथ फोग लाइट भी लगाई गई हैं।
  • सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग के साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक, पावर डोर लॉक, सीट बेल्ट वार्निंग, क्रेश सेंसर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
  • टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस में 10 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ टोटल 9 स्पीकर लगाए गए हैं।

टोयोटा इंनोवा हाईक्रॉस की कीमत और वेटिंग पीरियड (Toyota Innova Hycross Price & Waiting Period)

Toyota
Credit: Google

टोयोटा की तरफ से आने वाली Toyota Innova Hycross की कीमत 18.55 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 29.72 लाख रुपए है वही आपको बता दें कि इनोवा हाईक्रॉस की करीब 60 से 70 हजार यूनिट की बुकिंग पेंडिंग है वही इस कार का वेटिंग पीरियड भी टोयोटा की दूसरी कार के मुताबिक सबसे ज्यादा है क्योंकि इस कार का वेटिंग पीरियड करीब 18 महीने है क्योंकि इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं इसलिए भारत के काफी लोग इसे पसंद करते हैं वही आपको बता दें कि दूसरी तरफ MG की एक शानदार कार है जिसे भारत में कोई भी खरीदना नही चाहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular