Top News

बागेश्वर धाम में अर्जी से पहले महिला की मौत, भवूति से ठीक होने का क्या है मामला?

Bageshwar dham में अर्जी से पहले महिला की मौत

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में इन दिनों बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) का धार्मिक महाकुंभ लगा हुआ है। इस महाकुंभ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य चमत्कारी दरबार भी लगा रहे हैं।

इसी दिव्य चमत्कारी दरबार में 15 फरवरी को भारी भीड़ के बीच अपनी पीड़ा लेकर एक बीमार महिला अर्जी लगाने पहुंची थी।

महिला की अर्जी से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। वह काफी बीमार थी। मृतिका का नाम नीलम देवी है, जो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली है।

महिला के पति देवेंद्र सिंह ने कहा कि वह बीमार थी और मैं उसके साथ रोज परिक्रमा लगा रहा था। महिला की सेहत परिक्रमा के बीच में भी खराब होती और फिर ठीक हो जाती थी।

सुबह के समय महिला ने पंडाल में खाना भी खाया था, लेकिन शाम के वक्त फिर से सेहत बिगड़ गई। इसके बाद नीलम देवी की मौत हो गई । पति के अनुसार नीलम लंबे वक्त से किडनी की बीमारी से जूझ रही थी।

महिला को देख डॉक्टर हैरान

bageshwar dham women death

credit: google

देवेंद्र सिंह ने कहा कि बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) के बारे में सुना तो यहां आकर रोज परिक्रमा लगा रहे थे। जब स्वास्थ्य खराब होता तो संन्यासी बाबा भभूति देकर ठीक करते थे।

Also Read: Bageshwar Dham:पहुंचने से पहले फूटा कमलनाथ का गुस्सा , धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने से पहले क्या बोले कमलनाथ।

पति ने बताया कि संन्यासी बाबा सही कर देते थे, दिल्ली के डॉक्टर भी इस बात से हैरान थे कि वह 8 महीने से कैसे चल रही है, घूम रही थी लेकिन अचानक तबियत खराब हुई और जान चली गई।

18 फरवरी तक चलेगा धर्म महाकुंभ

18 फरवरी तक चलेगा धर्म महाकुंभ

credit: google

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) में 13 फरवरी से धर्म महाकुंभ का भव्य आयोजन शुरू हुआ है, जो 18 फरवरी तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए देशभर से चर्चित कथावाचक और बाबाओं के आने का क्रम जारी है।

Also Read: Bageshwar Dham Reveals Their Conversation with Antagonist Ravana!!

बागेश्वर धाम (Bageshwar dham) में 18 फरवरी को 121 बेटियों की शादी कराई जानी है। देशभर से श्रध्दालु यहां पहुंच रहे हैं। कई राजनेता भी पहुंच रहे हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp