HomePoliticsBageshwar Dham:पहुंचने से पहले फूटा कमलनाथ का गुस्सा , धीरेन्द्र शास्त्री से...

Bageshwar Dham:पहुंचने से पहले फूटा कमलनाथ का गुस्सा , धीरेन्द्र शास्त्री से मिलने से पहले क्या बोले कमलनाथ।

Bageshwar Dham: मध्यप्रदेश के छत्तरपुर में स्थित Bageshwar Dham के दर्शन करने पहुचे एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ। बीजेपी के द्वारा उनके धाम पहुंचने को राजनैतिक आस्था बता दिया तो वो भडक गए।

एमपी कॉंग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ Bageshwar Dham पहुंचने के बाद सियासी गलियारे में राजनीति काफी तेज हो गयी है। भाजपा ने काँग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की चुनावों को ध्यान में रखते हुए हिंदू और हिन्दुत्व की ओर बढ़ रही है।

Bageshwar Dham
Source – Google

भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं हनुमानजी का पुजारी हूं, इस लिए दर्शन करने आया हूं।मिली जानकारी के अनुसार कमलनाथ ने Bageshwar Dham में धीरेन्द्र शास्त्री से भी मुलाकात करी। उनके Bageshwar Dham जाने के बाद भाजपा लगातार हमलावर है।

राजनीति नहीं आस्था में भरोसा(Bageshwar Dham)

कमलनाथ ने बीजेपी के आरोपों को निराधार बताया और कहा की भाजपा ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है।कॉंग्रेस पार्टी के लिए धर्म राजनीति नहीं आस्था और विश्वास का केंद्र है। इसी पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि कॉंग्रेस पर हिन्दुओं का विरोध करने के संगीन आरोप है, लेकिन उन्हें पता है की वोट एक ओर हो जाएगा इसीलिए कॉंग्रेस घाट घाट जा रही है।

Bageshwar Dham
Source – Google

कमलनाथ की चुनावों वाली श्रद्धा (Bageshwar Dham)

बीजेपी के द्वारा कॉंग्रेस और कमलनाथ के उपर धर्म के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है, भाजपा का कहना है कि कमलनाथ ने जो कहा कि हनुमान जी की इतनी बड़ी मूर्ति लगायी है वो आस्था श्रद्धा नहीं ब्लकि चुनावी श्रद्धा के कारण लगायी गयी हैक्योंकि उन्हें पता है कि वनवासी क्षेत्र में हनुमानजी को लोग कितना मानते है,इसी लिए वो खुद के चुनावी धाम के निर्माण कर रहे हैं, आगे बीजेपी के द्वारा चुटकी लेते हुए कहा गया कि अपने विधानसभा में चुनावी धाम में निर्माण के लिए स्वर्ण अक्षरों में कमलनाथजी का नाम लिखा जाएगा।

Bageshwar Dham
Source – Google

ये भी पढ़े: भीम आर्मी (Azad Samaj Party) बढ़ाएगी भाजपा की मूशकिले, चुनावी आंदोलन शुरू

शाम को अनूप जलोटा का भजन कार्यक्रम है| साथ ही साथ बता दें कि छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा महायज्ञ से आज के कार्यक्रम की शुरुआत हुई है और यह कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा|

ये भी पढ़े: कहां लगे भाजपा विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर,जानिए क्या है पूरा मामला ?

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular