Madhya Pradesh

Bhopal: भीम आर्मी (Azad Samaj Party) बढ़ाएगी भाजपा की मूशकिले, चुनावी आंदोलन शुरू

Bhopal News: Bhim Party Protest

रविवार को राजधानी bhopal के दशहरा मैदान में दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के संगठनों का बड़ा शक्ति प्रदर्शन हुआ। राजधानी Bhopal से लेकर जिला स्तर तक लोग और संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। भोपाल में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने इसका नेतृत्व किया।

शिवराज की मुस्किलें बढ़ी

आजाद ने कहा कि हमारा अगला चरण सत्ता के लिए होगा। मध्य प्रदेश में इसी साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए भाजपा-कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों के साथ-साथ छोटी-छोटी पार्टियों ने भी अपनी जमीन तलाशना शुरू कर दी है। आजाद समाज पार्टी भी इनमें से एक है।

यह प्रदर्शन कुछ दिनों पहले हुए करनी सेना के विरोध में किया गया। ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई संगठन की मांग के लिए आंदोलन के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है। ऐसे में शिवराज की मुस्किलें बढ़ सकती है।

चंद्रशेखर ने कहा

Bhopal News: Bhim party

Credit: Google

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी का नेतृत्व करते हुए Bhopal में कहा,’ चुनाव तक ऐसी कम से कम 5 यात्राएं होंगी। यह यात्रा का पहला चरण है। हर यात्रा के बाद दोगुने सेलब के साथ आएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी में रविदास मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की, पिछली घोषणा की थी उज्जैन में 50 लाख रुपए की, क्यों नहीं दिए अब तक?

इन घोषणाओं से पेट नहीं भरेगा, हम इन से थक चुके है। हम दलित, पिछड़े, आदिवासी भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। आगे का कदम सत्ता के लिए होगा। संविधान का राज चलेगा, सारा बहुजन साथ चलेगा।’

आजाद ने प्रदर्शन में रखे ये मुद्दे

Bhopal में चंद्रशेखर ने कहा आजाद समाज पार्टी के मुद्दे ही कुछ ऐसे हैं कि सामाजिक और कर्मचारी संगठन भी पार्टी के साथ है। स्कूल के अतिथि शिक्षकों और आशा कार्यकर्ताओं को नियमित करना चाहती है, जो लंबे समय से इसके लिए आंदोलन कर रहे हैं।कोरोना काल में काम करने वाले लैब टेक्निशियन और अन्य लोगों को नियमित करने की मांग कर रही है।

2018 में आदिवासियों के खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक मामले वापस लेने की मांग कर रही है। पुलिस में वीकली ऑफ, पुरानी पेंशन योजना लागू करना भी पार्टी के एजेंडे में है। सफाई कर्मचारी की सीवर में मौत होने पर परिवार को रोजगार और एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग भी शामिल है।

यह भी पढ़े: Business: Ratan Tata क्यों नहीं है अमीरों की सूची में शामिल, 432 भारतीय हैं उन से आगे

रात से ही शुरू हो गया था प्रदर्शन कार्य

Bhopal News: Bhim Party Protest

Credit: Google

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार आस्तेय ने प्रदर्शन में 5 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया है।आजाद समाज पार्टी के इस आयोजन में ऐसे नेता शामिल हुए जो किसी न किसी वजह से कांग्रेस व भाजपा से नाराज चल रहे हैं।

चंद्रशेखर के अलावा OBC नेता प्रीतम लोधी, व्यापम कांड के व्हिसिल ब्लोअर डॉ. आनंद राय, सुनील आस्तेय, सुनील बैरसिया सहित प्रदेश भर के भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता और SC/ST के लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

यह भी पढ़े: Delhi-Mumbai Expressway : PM Modi Inaugurates 246-km Delhi-Dausa-Lalsot Stretch

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp