Politics

MLA MISSING POSTER: कहां लगे भाजपा विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर,जानिए क्या है पूरा मामला ?

MLA MISSING POSTER

MLA MISSING POSTER: बुरहानपुर जिले के नेपानगर में भाजपा की विकास यात्रा पहुचने वाली है | पहुचने से पहले ही वहां की स्थानीय विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर जो की भाजपा की विधायक है,उनके लापता होने के पोस्टर लगाये गये है। इस पोस्टर में लिखा गया है, जो भी विधायक को गाँव तक लाएगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा।

भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में पूरी तरह से जुट गई हैं, जिसको लेकर भाजपा के द्वारा विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य सरकार के कामों को गाँव-गाँव जाकर सरकार की स्कीम को लोगों को बताना है और आने वाले चुनाव को लेकर गाँवों का क्या माहौल है,इसका पता करना है।

MLA MISSING POSTER

Sorce – Twitter

इसी मध्य बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा में एक ऐसा व्याख्या सामने आया है जिसमें वहां की मौजूदा विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर के लापता होने के पोस्टर लगाये गये है | ये पोस्टर उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा पहुंचने के पूर्व लगाए गए।

विकास यात्रा से पूर्व लगे विधायक गुमशुदगी के पोस्टर (MLA MISSING POSTER)

MLA MISSING POSTER: भाजपा विधायक के लापता होने के पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है. बता दें, कि जिले के नेपानगर विधानसभा में भाजपा विकास यात्रा पहुंचने वाली थी | इसके पहले झिरी पंचायत के झांझर गांव में स्थानीय भाजपा विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर के लापता होने के पोस्टर लगाये गये हैं|

जिसमें लिखा है जो भी विधायक को गाँव तक लाएगा, उसे ग्रामवासियो के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। ये पोस्टर गाँव के करीब 6 से 7 जगहों पर लगाया गया है,लेकिन स्थानीय ग्रामवासियो ने इसपर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया है।

MLA MISSING POSTER

Source – Twitter

कॉंग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई थी सुमित्रा (MLA MISSING POSTER)

ये भी पढ़े: Global Investors Summit का लखनऊ में शुभारंभ, मुकेश अंबानी ने की प्रोजेक्ट की बौछार

MLA MISSING POSTER: वर्ष 2018 के विधानसभा में सुमित्रा देवी कास्डेकर ने नेपानगर से कॉंग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा, परंतु 2020 में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया और उपचुनावों में उन्होंने जीत हासिल भी की। इसके अलावा अगर हम सुमित्रा की बात करें तो वह जाति प्रमाण पत्र को लेकर लंबे समय से आरोपों का सामना कर रही हैं और उनके खिलाफ एक शिकायत पर फर्जी प्रमाण पत्र की भी जांच चल रही है।

पोस्टर मामले के बाद उनके तरफ से बयान देते हुए कहा गया की ये विरोधियों की साजिश है और मैं अपने क्षेत्र में निरंतर रहती हूँ। मैं अभी कई दिनों से विकास यात्रा के कार्यक्रम में लगी हुई हूँ,और मैं उनसे मिलूंगी जिन्होंने ऐसा किया है।

ये भी पढ़े: सिंधिया के गढ को भेदने के लिए पूर्व सीएम ने कसी कमर।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp