Realme 10 5G: भारत की सुप्रसिद्ध कपंनी रियलमी की पॉपुलर 10 सीरीज काफी ज्यादा सफल रही थी। साथ ही इस सीरीज के सभी फोन्स ने अत्याधिक बिक्री भी की थी। औऱ अब उसी सीरीज के अगले फोन Realme 10 5G जल्द ही भारत में लॉच होने वाला है। इस फोन के जबरदस्त डिजाइन औऱ गजब के स्पेसिफिकेशन्स ने लोगो का ध्यान अपनी ओऱ आकर्षित कर लिया है।
रियलमी द्वारा आने वाले इस फोन के अंदर 8जीबी रैम औऱ इसी के साथ जबरदस्त 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में मीडियाटेक का जबरद्सत प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है। वहीं इस फोन के अंदर हमें अन्य कई गजब के स्पेसिपिकेशन्स देखने को मिलने वाला है।
Realme 10 5G के स्पेसिफिकेशन्स (Realme 10 5G Specifications)
Ram | 8GB |
Processor | MediaTek Dimensity 700 |
Storage | 128GB |
Display | 6.6 inch |
Camera | 50MP +2MP ,Selfie Camera 8 MP |
Fingerprint | Side Fingerprint |
Resolution | 1080 x 2400 Pixels |
Battery | 5000 mAh |
Nework | 5G /4G |
- रैम :- रियलमी की तरफ से आने वाले इस फोन में 8जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलने है।
- स्टोरेज :- इस फोन में हमें 128जीबी की स्टोरेज देखने को मिल जाती है,जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें मीडियाटेक डायमेन्सिटी 700 देखने को मिलने वाला है।
- बैटरी :- साथ ही फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिल जाती है, जिसे चार्ज करने के लिए कपंनी की तरफ से 33वॉट का फास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है।
- डिस्प्ले :- वहीं इस फोन में हमें 6.6 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
- प्राइमरी कैमरा :- रियलमी 10 फोन में हमें 50मेगापिक्सल का मैन कैमरा देखने को मिल जाता है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का मेक्रो कैमरा देखने को मिल जाता है।
- फ्रंट कैमरा :- फोन में सैल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरे देखने को मिलने वाला है, जो की f0 के अपरचर के साथ देखने को मिल जाता है।
रियलमी 10 के फीचर्स (Realme 10 5G Features)

- इस फोन में हमें 1080 x 2408 पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
- साथ ही यह फोन 400ppi पिक्सल डेन्सिटी का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है, जो की IPIS LCD डिस्प्ले के साथ आने वाला है।
- वहीं यह फोन वॉटरड्रॉप नॉच के साथ देखने को मिलने वाला है।
- इस फोन में 400 निट्स की ब्राइटनैस देखने को मिल जाती है।
- साथ ही इस फोन में हमें 90HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
- वहीं इस फोन का 33वॉट का चार्जर 30मिनिट में फोन को फुल चार्ज कर देता है।
- साथ ही इस फोन में हमें साइड फिंगरप्रिंट देखने के लिए मिलने वाला है।
- साथ ही यह फोन 5G नेटवर्क का सपोर्ट करता है, जो की फास्ट और लेटेस्ट नेटवर्क है।
- वहीं यह फोन ब्लैक और गोल्ड 2 रंग में देखने को मिलने वाला है।
Realme 10 5G की कीमत और लॉचडेट (Realme 10 5G Price & Launch Date)

रियलमी के तरफ से आने वाले इस फोन में हमें कमाल के स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलने वाले है। 8जीबी की रैम और 128जीबी की स्टोरेज के साथ आने वाला यह फोन अन्य कमाल के फीचर्स के साथ आता है। वहीं इस फोन में हमें 50मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा देखने को मिलने वाला है। कपंनी की तरफ से आने वाले रियलमी 10 में हमें 2 रंग ब्लैक औऱ गोल्ड देखने को मिलने वाला है। भले ही अधिकारिक तौर पर फोन के स्पेसिफिकेशन्स औऱ फीचर्स के बारे में कपंनी द्वारा पुष्टि नहीं की है। लेकिन अनुमानित तौर पर फोन को 17 मई तक लॉच किया जा सकता है। साथ ही कपंनी द्वारा फोन की कीमत 14,790 रुपए तय की गई है।