HomeAutomobileNissan की इस 6 लाख की कार में मिल रहे हैं भर-भर...

Nissan की इस 6 लाख की कार में मिल रहे हैं भर-भर के फीचर, दूसरी कंपनियां हो रही है इस कार से परेशान

Nissan: भारत के ज्यादातर लोग महंगी कार को नहीं खरीद पाते हैं इसीलिए वह कम कीमत की कार को ही खरीदना पसंद करते हैं वहीं यदि आप भी कोई ऐसी ही शानदार फीचर्स वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि निसान कंपनी की तरफ से आने वाली Nissan Magnite कार में भर-भर के फीचर्स दिए जा रहे हैं वही इस कार की खास बात यह है कि इसकी कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है वही आपको बता दें कि यह एक एसयूवी कार है लेकिन यह Hatchback Car को भी कड़ी टक्कर देती है।

निसान मैग्नाइट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Nissan Magnite Technical Specifications)

Nissan
Credit: Google
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस कार में 999 सीसी का इंजन लगाया है।
  • माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • बॉडी टाइप:- निसान मैग्नाइट एक एसयूवी कार है।
  • टोटल सिलेंडर:- यह कार 3 सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चलती है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 98 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- निसान मैग्नाइट 152 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की छमता रखती है।
  • बूट स्पेस:- यह कार 336 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- निसान मैग्नाइट में 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

निसान मैग्नाइट के फ़ीचर्स (Nissan Magnite Features)

  • निसान मैग्नाइट में 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में 360 डिग्री कैमरा भी लगाया गया है।
  • इस कार में ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट भी दिया गया है।
  • निशान मैग्नाइट में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में एंटी थेफ्ट अलार्म, पावर डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, क्रेश सेंसर और इंजन चेक वार्निग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
  • निशान मैग्नाइट में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडोज, एनटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर का फीचर भी दिया गया है।
  • इस कार में 16 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ फोग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट लगाई गई हैं।

Nissan Magnite की कीमत 

Nissan
Credit: Google

यदि आप कम कीमत में कोई शानदार फ़ीचर्स वाली कार खरीदने का विचार बना रहे हैं तो निसान कंपनी की तरफ से आने वाली Nissan Magnite कार को आप खरीद सकते हैं क्योंकि इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपए से शुरू होती है इसीलिए ज्यादातर लोग इस कार के बेस वेरिएंट को ही खरीदना पसंद करते हैं वहीं यदि आप इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 11.02 लाख रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular