Uncategorized

Techno Spark 10 नाम के इस बजट 5जी फोन ने मचाया, जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा देख हो जाएंगे हैरान

Techno Spark 10

Techno Spark 10: भारत में टेक मार्केट काफी तेजी से विकास की ओऱ अग्रसर हो रहा है। इसी के साथ ही आने वाली कई टेक कपंनियां अपने फोन को निरन्तर लॉच करती नज़र आ रही है। यूनिक डिजाइन और बेमिसाल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आने वाले यह फोन लोगो के दैनिक जीवन में उपयोगी और सहायक की भूमिका में नज़र आ रहे है। इसी Budget 5G Phone की श्रृंख्ला में हाल ही में टेक्नो ने अपना नया फोन Techno Spark 10 लॉच कर दिया है। जिसका बैक कैमरा डिजाइन बिल्कुल iphone की तरह नज़र आता है। साथ ही 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आने वाला यह 8 जीबी वाला यह फोन जल्द ही भारतीय टेक मार्केट में लॉच कर दिया जाएगा।

Techno Spark 10 के स्पेसिफिकेशन्स (Techno Spark 10 Specifications)

Ram 8GB
processor Media tek Helio P22
camera 50Mp , Selfie camera 8 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 128GB
fingerprint Sde Fingerprint
Resolutions 720 x 1612Pixels
Display 6.6 inches
Charging Port Type – C / 18W
Refresh Rate 90HZ
  • रैम :- टेक्नो स्पार्क 10 में हमें 8 जीबी की दमदार रैम देखने को मिलने वाली है, जो की काफी तेजी से काम करती है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलने वाली है, जिसे 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस फोन में हमें ऑक्टाकोर 2 GHz का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है, साथ ही इसमें मीडियाटेक हिलियो P22 की चिपसेट देखने को मिल जाती है।
  • डिस्प्ले :- साथ ही यह फोन में 6.6 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है।
  • बैटरी :- वही यह फोन 5000 mAh की बैटरी प्रदान करता है, जिसे चार्ज करने के लिए 18 वॉट का फास्ट चार्जर कपंनी द्वारा दिया गया है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का उच्च क्वॉलिटी का कैमरा देखने को मिलने वाला है,साथ ही इसमें कैमरे के आकार की फ्लैशलाइट देखने को मिल जाती है।
  • फ्रंट कैमरा :- टेक्नो के इस फोन में हमें 8मेगापिक्सल का शानदार सैल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

टेक्नो स्पार्क 10 के फीचर्स (Techno Spark 10 Features)

Techno Spark 10

Credit: Google

  • टेक्नो के इस फोन में हमें 90HZ का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन की सुरक्षा के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट दिया गया है।
  • वहीं इस फोन में हमें वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल जाता है।
  • इस फोन में हमें 720 x 1612 पिक्सल का डिस्प्ले रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • टेक्नो स्पार्क फोन में हमें 5G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिल जाता है, साथ ही इसमें सभी 4जी नेटवर्क भी काफी तेजी से काम करें।
  • साथ ही इस फोन में हमें 267ppi की पिक्सल डेन्सिटी देखने को मिल जाती है।
  • वहीं इस फोन में हमें एंड्रॉयड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस बजट फोन में 3 बेहद खूबसूरत रंग भी देखने को मिल जाते है।

Techno Spark 10 की कीमत औऱ लॉच डेट (Techno Spark 10 Price & Launch date)

Techno Spark 10

Credit: Google

टेक्नो की तरफ से आने वाला यह फोन एक Budget 5G Phone है। इस फोन की गजब की डिजाइन और दमदार स्पेसिफिकेशन्स उपभोक्ता की सामान्य जरुरतों को पूरा करने में योग्य है। टेक्नो स्पार्क में हमें 5जी नेटवर्क के साथ 8जीबी रैम और 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में हमें अन्य कई गजब के स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलने वाले है। इस बजट फोन में हमें मेटा ब्लैक, मेटा ब्लू, मेटा वाइट 3 खूबसूरत रंग देखने को मिलने वाले है। साथ ही इस बजट फोन की कीमत कपंनी ने मात्र 9,990 रुपए तय की है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp