Top News

कौन है दूनिया की सबसे तेज महिला Kitty O’Neil, जिसे Google तक ने बनाया अपना डूडल

Kitty

Kitty O’Neil: दूनिया की इतनी आबादी है,जिसे सटीक माप पाना मुश्किल सा ही है, औऱ इस दूनिया में कितनी ही औरतें होगी जो अपना नाम बना पाती है, कोई गाने में,बुद्धि में, नृत्य में औऱ अन्य कलाओं में। लेकिन आज एक ऐंसी सख्सियत का जन्मदिन है, जिसे दूनिया में सबसे तेज होने का खिताब प्राप्त है। प्रसिद्धि इतनी है कि Google ने तक उनके जन्मदिन पर अपना Google डूडल उन्हें बनाया है। रेसिंग की दूनिया में हवा से तेज और तूफान आदि नामों से ख्याति प्राप्त Kitty O’Neil  का आज जन्मदिन है, आइए जानते है कैसी रही उनकी यहां तक की जर्नी।

Kitty O’Neil: बीमारियों ने घेरा तो खोदी सुनने की तक की शक्ति

Kitty

Credit: Google

Kitty O’Neil का जन्म अमेरिका के एक सामान्य परिवार में हुआ था। 24 मार्च 1946 को जन्मी किट्टी बचपन से ही काफी ऊर्जावान औऱ स्फूर्तिवान थी। लेकिन होने वाली परेशानियों और बीमारियों के चलते Kitty O’Neil  ने अपनी सुनने की शक्ति को खो दिया, लेकिन केट्टी ने कभी इसे अपनी कमजोरी नही माना।

बल्कि केट्टी का तो मानना है था कि यह मेरी शक्ति है कि मैं सुन नही सकती, इसका मतलब मेरी बची इन्द्रियां बेहतर ढ़ग से काम करेगी। बचपन से Kitty O’Neil  काफी एक्शन प्रेमी थी। उन्हे घऱ की बंदिशो में रहना बचपन से ही पसंद नही था, वह कुछ न कुछ उछल कूद करती ही रहती थी।

केट्टी की मां जो कि अमेरिकी थी, बताती है कि केट्टी कभी सामान्य चीजें नही करती थी। बीमारियों से निरंतर घिरे रहने के बावजूद वह हमेशा साहसिक कार्यो की तलाश में ही रहती थी, ऐंसा करते हुए Kitty O’Neil  को चोट भी लग जाती थी, लेकिन केट्टी पीछे नही हटती थी।

ड्राइविंग थी Kitty O’Neil की पहली पसंद

किट्टी को बचपन से ही ड्राइविंग काफी ज्यादा पसंद थी, रफ्तार से उसे जैसे फर्क नही पड़ता था।उन्होने कई रेसों में भाग लिया औ वह जीती भी, लेकिन उनके जीवन ने तब मोड़ ले लिया जब एक्सीडेंट के चलते Kitty O’Neil ने अपनी कलाई को जख्मी कर लिया। लेकिन फिर भी किट्टी और उनका जज्बा यहां तक थमा नही।

Kitty

Credit: Google

किट्टी ने बॉडी डबल को अपनी करियर चुन लिया। किट्टी बचपन से ही काफी ज्यादा साहसी और निडर थी, ऊँचाइयों से कूदना, हेलीकॉप्टर से छंलाग लगाना उनके लिए साधारण बात थी। Kitty O’Neil हमेशा ही जोखिम भरे कार्य को करने की तलाश में रहती थी। यही कारण था कि सुनने की क्षमता और जख्मी कलाई के होते हुए भी उन्होने बॉडी डबल जैसे जोखिम भरे कार्य को अपना सफर बना लिया।

क्यों दूनिया ने दिया Kitty O’Neil को सबसे तेज औरत का खिताब

Kitty

Credit: Google

केट्टी ने 70 के दशक में कई फिल्मों में बॉडी डबल का काम किया। साल 1974 में आई फिल्म बायोनिक वूमन औऱ (1977-1999) की वंडर वूमन, 1980 की ब्रदर्स जैसी फिल्मों में स्टंट के दम पर बहुत प्रसिद्धि हासिल की थी। सात ही उन्होने हॉलिवुड के सबसे प्रसिद्ध स्टंट संगठन स्टंट अनलिमिटिड में अपनी जगह बना ली थी।

Also Read: Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के डायरेक्टर ‘दादा’ प्रदीप सरकार, फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और झटका।

1976 Kitty O’Neil को दूनिया की सबसे तेज औरत होने के खिताब से नवाजा गया, क्योंकि केट्टी ने 512.76 मील प्रति घंटे से चलने वाली कार को 200मील प्रति घंटे की स्पीड से चलाया था। जो किसी अन्य औरत रेसर के लिए करना नामुमकिन ही था। और यही वजह थी कि उन्हें फास्टेस्ट वूमेन का खिताब दिया गया।

Also Read: Delhi News: 14 दलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सरकार पर CBI और ED का गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp