Delhi

Delhi News: 14 दलों ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सरकार पर CBI और ED का गलत इस्तेमाल का लगाया आरोप!

Delhi News

Delhi News। देश की Delhi News 14 parties filed a petition against the government in SC शुक्रवार को याचिका दायर करते हुए कहा केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

याचिका में कहा गया है कि सरकार विपक्षी राजनीतिक दलों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दुरुपयोग कर रही है। याचिका दाखिल करने वालों में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, द्रमुक, तृणमूल और राजद समेत 14 राजनीतिक दल शामिल हैं।

याचिका में आरोप लगाया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा कानून लागू करने वाली जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। (Delhi News)

इस दिन होगी सुनवाई (Delhi News)

5 अप्रैल को मामले की सुनवाई होगी। याचिका में विपक्षी दलों का कहना है कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए ED और CBI का अपने हिसाब से यूज किया जा रहा है। (Delhi News)

Delhi News

credit: google

सभी 14 राजनीतिक दलों ने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है। हम किसी भी तरह की वर्तमान में हो रही जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। (Delhi News)

14 पार्टियों ने याचिका दाखिल की

सुप्रीम कोर्ट में एक-दो नहीं बल्कि 14 राजनीतिक दलों ने याचिका दाखिल की है। इनमें कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, भारत राष्ट्र समिति, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (उध्दव ठाकरे), झारखंड मुक्ति मोर्चा, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, सीपीएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीपीआई और डीएमके शामिल हैं।

Delhi News

credit: google

Also Read: Hindenburg Now Targets Jack Dorsey Making Him Lose a Big Amount of Fortune in Just One Day!! Check Out…

अब देखना होगा कि इस पर सर्वोच्च न्यायालय का याचिका पर किस तरह का रिएक्शन सामने आता है. (Delhi News)

Also Read: Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के डायरेक्टर ‘दादा’ प्रदीप सरकार, फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और झटका।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp