Bollywood

Pradeep Sarkar Passed Away: नहीं रहे बॉलीवुड के डायरेक्टर ‘दादा’ प्रदीप सरकार, फिल्म इंडस्ट्री को लगा एक और झटका।

Pradeep Sarkar Passed Away

Pradeep Sarkar Passed Away: बॉलीवुड शहर से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर हिंदी और बंगाली फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले प्रसिध्द डायरेक्टर प्रदीप सरकार का अकस्मात निधन हो गया है।

वे कई दिनों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और परेशानी ज्यादा बढ़ने की वजह से उनकी जान चली गई। प्रदीप सरकार बंगाली और हिंदी फिल्मों को डायरेक्ट करते थे, जिस वजह से उन्हें काफी प्रसिध्दि मिली थी।

बताया जा रहा है कि किडनी में अधिक समस्या के चलते उन्होंने रात 3:30 के करीब दम तोड़ दिया था। (Pradeep Sarkar Passed Away)

शाम को अंतिम संस्कार

आपको बता दें कि, दिवंगत डायरेक्टर प्रदीप सरकार की हालत गुरुवार देर रात करीब 2:30 बजे के लगभग हो खराब हो गई थी। उनका पोटेशियम लेवल काफी नीचे होने की वजह से हालत सीरियस हो गई। (Pradeep Sarkar Passed Away)

Pradeep Sarkar Passed Away

Credit Google

आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने काफी प्रयास किया, लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि आज शाम चार बजे के लगभग उनका अंतिम संस्कार सांताक्रूज के शवदाह गृह में किया जाएगा।

शोक संवेदनाओं से भरा सोशल मीडिया

प्रदीप सरकार ने साल 2005 में रिलीज हुई परिणीता फिल्म से शुरुआत की थी। जहां पर विद्या बालन, संजय दत्त और सैफ अली खान, जैसे एक्टर फिल्म में थे। (Pradeep Sarkar Passed Away)

Pradeep Sarkar Passed Away

Credit Google

इसके बाद उन्होंने रानी मुखर्जी के साथ, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी और लफंगे परिंदे जैसी फिल्में कीं। उन्होंने कुछ वेब सीरीज में भी काम किया है। (Pradeep Sarkar Passed Away)

Also Read: Rahul Roy Chowdhary, the engine of Grammarly

निधन पर अजय देवगन ने लिखा कि हममें से कुछ लोगों के लिए प्रदीप सरकार, के निधनकी खबर पचा पाना अभी भी मुश्किल है। मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मेरी प्रार्थनाएं दिवंगत और उनके परिवार के साथ हैं। RIP दादा। (Pradeep Sarkar Passed Away)

Also Read: क्या Rahul Gandhi का जेल जाना छीन सकता है उनकी लोकसभा सदस्यता ?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp