IPL 2024

KKR vs DC in IPL 2024: कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया, सॉल्ट-चक्रवर्ती ने दिलाई जीत

KKR vs DC in IPL 2024

KKR vs DC in IPL 2024: कोलकाता नाइटराइडर्स(KKR) ने सोमवार को आईपीएल(IPL) 2024 के 47वें मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स(DC) को 21 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। यह KKR की मौजूदा सीजन में छठी जीत रही। KKR की टीम IPL 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर बरकरार है। जानें केकेआर(KKR) ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स(DC) को मात देने के बाद सीएसके(CSK) का कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा और किस फ्रेंचाइजी के.

क्‍या है रिकॉर्ड(What is the Record)

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को ईडन गार्डन्‍स पर अपनी 51वीं आईपीएल(IPL) जीत दर्ज की। ऐसे में केकेआर(KKR) एक फ्रेंचाइजी द्वारा किसी मैदान में सबसे ज्‍यादा जीत दर्ज करने के मामले में संयुक्‍त रूप से शीर्ष स्‍थान पर पहुंच गई है। केकेआर(KKR) ने ईडन गार्डन्‍स पर 51वां मुकाबला जीता। उसने मुंबई इंडियंस(MI) की बराबरी की, जिन्‍होंने अपने होमग्राउंड वानखेड़े स्‍टेडियम पर 51 आईपीएल(IPL) जीत दर्ज की।

Also Read: कूल’ MS Dhoni हुए गुस्‍से से ‘लाल’, कैमरामैन को ही बोतल फेंककर धमकाया; VIDEO में पूरी सच्‍चाई का हुआ खुलासा

दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंचने से चूकी(KKR vs DC in IPL 2024)

बता दें दिल्ली कैपिटल्स(DC) के पास इस मैच को जीतकर अंक तालिका में दूसरे नंबर(KKR vs DC in IPL 2024) पर पहुंचने का मौका था लेकिन केकेआर ने ऐसा होने नहीं दिया. KKR ने 9 मैचों में छठी जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर काबित है. राजस्थान की टीम पहले नंबर पर है.

सॉल्ट ने आसानी से दिला दी जीत(Salt won easily)

154 रनों का लक्ष्य बड़ा नहीं था और कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी ने इसे और छोटा बना दिया. सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 37 गेंदों में 79 रन जोड़ दिए. नरेन ने इसमें 15 रनों का ही योगदान दिया लेकिन सॉल्ट(KKR vs DC in IPL 2024) ने दिल्ली के गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई कर दी. उन्होंने पावरप्ले में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिल्ली का हौंसला तोड़ दिया. बता दें सॉल्ट ने ईडन गार्डन्स में चौथी बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 33 और वेंकटेश अय्यर ने नाबाद 26 रन बनाकर केकेआर को जीत दिला दी.

Also Read: RCB के पास अब भी प्‍लेऑफ में पहुंचने का मौका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp