HomeStateUttar PradeshValentine day पर लठ्ठ पूजन करते हुए हिंदू महासभा ने दी चेतावनी,...

Valentine day पर लठ्ठ पूजन करते हुए हिंदू महासभा ने दी चेतावनी, कहा वैलेंटाइन मनाया तो खैर नहीं

यूपी। साल का दूसरा महीना यानी फरवरी प्रेमी जोड़ों के लिए बहुत ही खास होता है। प्रेमी जोड़े बेसबरी से इस दिन का इंतजार करते हैं। इसीलिए फरवरी को प्यार का महीना भी कहा जाता है।

Valentine day मनाने वालों के लिए एक बुरी खबर है। जिले कमें अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा वैलेंटाइन डे मनाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है।

लठ्ठ का हुआ पूजन (Valentine day)

दरअसल, मंगलवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। कार्यकर्ताओं ने लट्ठों की तेल से मालिश कर विधि पूर्वक पूजन किया।

Valentine day
Credit: Google

इस दौरान हिंदू महासभा ने Valentine day मनाने वाले युवाओं को चेतावनी जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि, अगर कोई युवा वैलेंटाइन डे के नाम पर होटल, रेस्टोरेंट में अश्लील हरकत करते पाया गया, तो उनको लठ्ठ से सबक सिखाया जाएगा।

क्या कहना है जिला अध्यक्ष का

इस पर मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा द्वारा हर साल वैलेंटाइन डे पर लठ पूजन का प्रोग्राम होता है।

इसकी वजह, कुछ विधर्मियों द्वारा नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर उन्हें रेस्टोरेंट, होटलों में ले जाया जाता है और अश्लील वारदात को अंजाम दिया जाता है।

Valentine day
Credit: Google

उन्होंने बताया कि, अखिल भारतीय हिंदू महासभा होटल, रेस्टोरेंट मालिकों से निवेदन करती है कि इन चीजों से बचें। क्योंकि इसे क्रिश्चियन समुदाय के द्वारा एक सप्ताह तक मनाया जाता है।

वे इसकी आढ़ में अश्लील हरकतें करते हैं। वे लोग नाबालिग बच्चियों को सनातन धर्म से विपरीत चलने के लिए मजबूर करते हैं।

Also Read: RBI Hiked Repo Rate and Predicts GDP Growth For FY 2023-24!! Check Out Details…

Valentine day पर पुतला दहन

सैनी के अनुसार, हम 12 तारीख को वैलेंटाइन डे का पुतला दहन करेंगे और अपने सभी सनातनी हिंदू बहन-बेटियों से निवेदन करेंगे कि वैलेंटाइन डे जैसी बेकार चीजों से दूर रहकर अपना काम करें।

उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति Valentine day पर अश्लील हरकतें करते पकड़ा गया तो उसे सबक सिखाने का कार्य करेंगे।

Also Read: Jagjit Singh की 82वीं बर्थ एनीवर्सरी पर जाने उनसे जुड़े कुछ किस्से

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular