Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे Asad Ahmad और शूटर गुलाम का कल UP एसटीएफ ने एनकाउंटर किया था। जिसमे दोनों आरोपियों की मौत हो गई। कल गुरुवार रात 9 बजाए दोनों आरोपियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेजा गया। जो की देर रात 2:30 बजे तक।
Atique Ahmed के बेटे असद का हुआ पोस्टमार्टम
Umesh Pal Murder Case मे कल गुरुवार 13 अप्रैल को अतीक का बेटा Asad Ahmad और शूटर गुलाम बुठभेड़ में मारा गया। जिसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। 3 डॉक्टरों की निगरानी में दोनों का पोस्टमार्टम किया गया।

तीनो डॉक्टरों के नाम डॉ. राहुल पारासर, डॉ. शैलेश गुप्ता और डॉ. नीरज सिंह है। पोस्टमार्टम गुरुवार रात 9 बजे से शुरू हुआ। जो की 5 घंटे चला। पोस्टमार्टम में पता चला कि असद को कुल 2 गोलिया लगी थी। वही शूटर गुलाम पुलिस की एक गोली में ही ढेर हो गया।
5 घंटे चला असद और गुलाम का पोस्टमार्टम

Asad Ahmad का पोस्टमार्टम रात 9 बजे से शुरू होकर देर रात 2:30 बजे तक चला। 5 घंटे चले इस पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि असद को 2 गोलिया लगी थी। एक उसकी पीठ में जो सीने के आर पार हो गई और दूसरी जो सीने में लग कर गले में अटक गई। वही शूटर गुलाम ने एक ही गोली में दम तोड़ दिया। उसे भी पीठ में गोली लगी थी जो उसके सीने के आर पार हो गई। पोस्टमार्टम के दौरान पूरे पोस्टमार्डम की विडिओग्राफी भी की गई।
हाई सिक्योरिटी में रखे Asad Ahmad और गुलाम के शव
अब जबकि यूपी एसटीएफ ने असद अहमद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. इतना तो साफ़ हो गया है कि जुर्म की जड़ें कितनी भी गहरी क्यों न हों, लेकिन एक न एक दिन उसका किला गिरता जरूर है.#AsadAhmedEncounter #AtiqueAhmed @uppstf @Uppolice @myogiadityanath @bilalj8 https://t.co/twZZENI4fx
— iChowk (@iChowk_) April 14, 2023
पोस्टमार्टम के बाद दोनों आरोपियों के शव को हाई सिक्योरिटी में रखा गया है। दोनों शव फ़िलहाल पोस्टमार्टम हाउस में है। जहां सिक्योरिटी का कड़ा पहरा है। दोनों शवों को जल्द ही प्रयागराज ले जाया जाएगा। बताया जा रहा है जब दोनों आरोपी पुलिस से बचकर भाग रहे थे तब मुठभेड़ के वक्त आरोपी असद अहमद के हाथ में वॉल्थर पी88 पिस्टल थी। वहीं शूटर गुलाम के हाथ में ब्रिटिश बुल डॉग रिवॉल्वर पाई गई।
नहीं आये परिजन शव लेने
बता दे कि कल गुरुवार को UP एसटीएफ ने झांसी के पारीछा डैम स्थित स्थान पर Atique Ahmed के बेटे असद अहमद और गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। लेकिन दोनों आरोपियों के परिवार की तरफ से कोई भी शव को लेने या देखने झांसी नहीं पंहुचा। शूटर गुलाम का परिवार भी उसके शव को लेने नहीं आया।
कोर्ट रूम में फूट फूट कर रोया था Atique Ahmed

बता दे कि उमेश पाल हत्या कांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को कल अदालत में पेश किया गया था। जहां Atique Ahmed को उसे बेटे असद की मौत की खबर सुनाई गई। जिसे सुनकर उसे बड़ा धक्का लगा। वह खुद को संभाल नहीं पाया और अदालत में ही ज़मीन पर बैठकर फूट फूट कर रोने लगा। अतीक अहमद ने कहा कि सब मेरी गलती है। साथ ही पुलिस से सवाल भी किया कि असद के पार्थिव शरीर को कहां दफनाया जाएगा?
असद के एनकाउंटर पर क्या रही उमेश पाल की पत्नी की प्रतिक्रिया

Atique Ahmed के बेटे असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की पत्नी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देती हूँ कि उन्होंने इतने बड़ी फैसले को अंजाम दिया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई है।