HomeTop Newsअसद अहमद के मुठभेड़ पर अतीक की प्रतिक्रिया, बोला- सब मेरी गलती

असद अहमद के मुठभेड़ पर अतीक की प्रतिक्रिया, बोला- सब मेरी गलती

Ateeq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और पांच लाख के इनामी असद अहमद के एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद की प्रतिक्रिया सामने आई है। Ateeq Ahmed ने भावुक स्वर में बेटे की मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया। उसने सवाल किया कि बेटे के पार्थिव शरीर को कहां दफनाया जाएगा?

कहा जाता है कि एक पिता के लिए सबसे बड़ा दुख बेटे की मौत होता है। बेटे की मौत के पीछे जब कारण खुद हो तो फिर इसी प्रकार की बात सामने आती हैं। आज Ateeq Ahmed के कंधे झुके हुए थे। वह भावुक था। दूसरों को अपने कृत्यों से रुलाने वाला माफिया खुद रो रहा था। अपने किए पर पछता रहा था।

Ateeq Ahmed
credit: google

‘मेरी वजह से हुआ सब कुछ’ 

इतना ही नहीं Ateeq Ahmed ने जेल प्रशासन से अपने बेटे अली से मिलने की इच्‍छा जाह‍िर की थी, ज‍िसे जेल प्रशासन ने खा‍र‍िज कर द‍िया है। इसके बाद Ateeq Ahmed जेल की बैरक में फर्श पर बैठ के रोने लगा। बताया जा रहा है क‍ि अतीक अहमद को अपने क‍िए पर पछतावा भी हो रहा है। उसने कहा है कि सब कुछ मेरी वजह से ही हुआ है।

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी

उसने पूछा है कि असद को कहां दफनाया जाएगा। साथ ही प्रयागराज पुलिस से गुहार लगाई है कि असद की मिट्टी के लिए उसे ले जाया जाएं। वहीं झांसी के मेड‍िकल कॉलेज में असद अहमद और गुलाम के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। मेडिकल कालेज में एक्सरे मशीन मंगाई गई है।

रणनीति को धक्का

वहीं अभी तक दोनो शार्प शूटरों के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा है। असद की एनकाउंटर में मौत के बाद अपराध के जरिये अपनों को ‘लॉन्‍च’ करने की Ateeq Ahmed की रणनीति को बड़ा झटका लगा है। Ateeq Ahmed को एक बड़े अपराध के जरिये अपने कुनबे को लॉन्‍च करने का शौक था, ताकि खौफ कायम रहे। अतीक ने चांद बाबा को ठिकाने लगाकर खुद को लॉन्‍च किया था और प्रयागराज में खौफ कायम किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular