IPL 2023

IPL 2023: सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप- 10 गेंदबाजों की लेटेस्ट लिस्ट, जानिए किस गेंदबाज का है जलवा

Top 10 bowlers

Top 10 bowlers in IPL history, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का 31 मार्च से शानदार आगाज हो चुका है। पिछले कुछ सालों में फैन्स के साथ-साथ लोगों के बीच इसकी दीवानगी तेजी से बढ़ रही है। वहीं, आईपीएल की भारत वापसी होने से कई रिकॉर्ड टूटने और नए कीर्तिमान स्थापित होने की संभावना बढ़ गई है। इसी क्रम में आज के इस विशेष आर्टिकल में हम आपके लिए आईपीएल इतिहास के टॉप-10 विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची  लेकर आए हैं। देखिए क्या कहते हैं आंकड़े…।

Top 10 bowlers

credit: google

IPL इतिहास के टॉप- 10 बॉलर्स

IPL की शुरुआत

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, जिसके बाद से इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ने लगी है। हर किसी को इंतजार होते है कि इस साल उकी पसंदीदा टीम में कौन से खिलाड़ी आने वाले हैं। हर साल इस खेल में 10 टीमें खेलती हैं, जिसमें दुनिया भर के देशों से खेलने वाले खिलाड़ी शामिल होते हैं। इस साल 31 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के 16वें संस्करण की शुरुआत हो गई है।

पर्पल और ऑरेंज कैप

हर साल मैच खत्म होने के उपरांत देखा जाता है कि कौन-से खिलाड़ी ने सबसे अधिक रन बनाए हैं और कौन-से खिलाड़ी ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं। इसको लेकर भी क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक रहते हैं। इस मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है तो, वहीं, सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दी जाती है। हालांकि, सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में विदेशी क्रिकेटर का नाम टॉप पर है, लेकिन कई भारतीय खिलाड़ियों का नाम Top 10 bowlers की लिस्ट में शामिल है।

इस खबर में हम आपको उन दस खिलाड़ियों (Top 10 bowlers) के बारे में बताएंगे, जिनका नाम आईपीएल में सबसे अधिक विकेट स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है।

Top 10 bowlers

credit: google

1. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज खिलाड़ी हैं। यह चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की ओर से खेल चुके हैं। अब तक आीपीएल की Top 10 bowlers की लिस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 161 मैचों में कुल 183 विकेट झटके हैं।

Top 10 bowlers

credit: google

2. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के कुल 133 मैच में 171 विकेट झटके हैं। वह मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू की तरफ से खेल चुके हैं। वहीं, ये भारतीय खिलाड़ी Top 10 bowlers की लिस्ट में दूसरे स्थान पर कायम है।

Top 10 bowlers

credit: google

3. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

लसिथ मलिंगा श्रीलंका के शानदार खिलाड़ी हैं, हालांकि उन्होंने अब क्रिकेट की हर एक फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले ली है। इन्होंने आईपीएल मुम्बई इंडियन्स की ओर से खेला था, जिस दौरान कुल 122 मैचों में उन्होंने 170 विकेट लिए थे। मलिंगा आईपीएल की Top 10 bowlers लिस्ट में तीसरे नंबर पर काबिज हैं।

Top 10 bowlers

credit: google

4. अमित मिश्रा (Amit Mishra)

अमित मिश्रा ने आईपीएल के कुल 154 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 166 विकेट लिए हैं। मिश्रा ने दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और डैक्कन चार्जर्स टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अमित मिश्रा का नाम Top 10 bowlers की सूची में चौथे नंबर पर शामिल है।

Top 10 bowlers

credit: google

5. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन ने कुल 185 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 158 विकेट लिए हैं। वह पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल चुके हैं। इनका नाम हमेशा से देश के टॉप बॉलर की लिस्ट में बरकरार है।

Top 10 bowlers

credit: google

6. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

पीयूष चावला कोलकाता नाईट राइडर्स, पंजाब किंग्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 166 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 157 विकेट अपने नाम किए हैं।

Top 10 bowlers

credit: google

7. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार ने कुल 147 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 154 विकेट लिए हैं। वह पुणे वॉरियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। इस साल भी भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं।

Top 10 bowlers

credit: google

8. सुनील नारायण (Sunil Narine)

सुनील नारायण वेस्ट इंडिज खिलाड़ी हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से कुल 149 मैच खेले हैं और इसमें कुल 153 विकेट अपने नाम किए हैं। इस कैरेबियाई खिलाड़ी का नाम Top 10 bowlers सूची में आठवें नंबर पर है।

Top 10 bowlers

credit: google

9. हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

हरभजन सिंह ने कुल 163 आईपीएल मैच खेले हैं और इसमें 150 विकेट झटके हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह का नाम Top 10 bowlers सूची में नौवें नंबर पर है।

Top 10 bowlers

credit: google

10. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

जसप्रीत बुमराह ने कुल 120 मैच में 145 विकेट झटके हैं। वह मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। चेटिल होने के कारण इस साल बुमराह किसी टीम की ओर से नहीं खेल रहे हैं। भारत के यार्कर किंग बुमराह का नाम Top 10 bowlers सूची में दसवें नंबर पर है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp