IPL 2023

IPL 2023: सहवाग ने की ‘थप्पड़ कांड’ को लेकर खिंचाई, भज्जी बोले- भूल जाओ यार

stack 53.jpeg

IPL 2023: वर्ल्ड कप 2011 में श्रीसंत (Sreesanth) , हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और सहवाग (Virendra Sehwag) भी खेले थे। ऐसे में जब पिछले दिनों वर्ल्ड कप की 12वीं सालगिराह थी तो इन दिग्गजों ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में भाग लिया और उन ऐतिहासिक पलों को याद किया।

स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम के दौरान भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच आईपीएल के दौरान हुए ‘थप्पड़ कांड’ का जिक्र किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

IPL 2023

credit: google

भज्जी को लगाता था गले- श्रीसंत

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान श्रीसंत ने कहा कि, जब भी मैं टेस्ट मैच खेलने जाता था तो भज्जी पा को सबसे पहले गले लगाकर जाता था। जिसके बाद मैं अच्छा परफॉर्मेंस कर पाता था। ऐसे में जब श्रीसंत ने भज्जी को लेकर यह कहा था सहवाग ने तुरंत ही चुटकी ली और कहा, ‘गले लगने का ये चलन कब से शुरू हुआ। संभवत: उस मोहाली में हुई घटना के बाद से क्या?’

  • जिस पर भज्जी हंसने लग जाते हैं, लेकिन श्रीसंत कहते हैं कि यह 2006 से शुरू हुआ था, उस थप्पड़ कांड से पहले से ही।’ वहीं, भज्जी कहते हैं, भूल जाओ यार।’
IPL 2023

credit: google

यह भी पढ़ें: RR Vs PBKS की राइवलरी वाली रोमांचक मैच आज, जानिए संभावित विजेता टीम और प्लेइंग- 11

कुछ तो लोग कहेंगे- भज्जी 

IPL 2023: सहवाग द्वारा मोहाली की घटना का जिक्र करते ही हरभजन सिंह इस बातचीत में कूद गए। उन्होंने कहा कि इसे भूल जाओ यार। इसके बाद श्रीसंत ने बताया हरभजन को गले लगाने का ट्रेंड 2006 में उन्होंने शुरू किया था। फिर उन्होंने हरभजन को गले लगा लिया। भज्जी ने कहा, ”कुछ तो लोग कहेंगे।”

हरभजन को बताया दोस्त

श्रीसंत ने हाल ही में IPL 2023 एक इंटरव्यू में ‘थप्पड़ कांड’ का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, “हम हमेशा दोस्त रहे हैं। यह सिर्फ एक गलतफहमी थी और मीडिया ने इस पर बहुत शोर मचाया। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि भज्जी पा ने शुरुआत से ही हर तरह से मेरा समर्थन किया है, जिसमें हाल ही में कमेंट्री टिप्स भी शामिल हैं। उन्होंने मेरा समर्थन किया है और मेरी बहुत मदद की। मैं उनका बहुत आभारी हूं। वह गाना है, ‘तेरे जैसा यार कहा’, यही मेरा उनसे रिश्ता है।”

यह भी पढ़ें: From Rohit Sharma to Amit Mishra, Players Who Took Hat-Tricks In IPL History

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp