Automobile

Hyundai ने की अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए किसकी बढ़ी कितनी कीमत

Hyundai

Hyundai: 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो गया है और इसके साथ ही कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ा दिए है। जिसमे Hyundai ने अपनी 4 गाड़ियों के दाम में वृद्धि की है। जिसमे हुंडई की टक्सन, क्रेटा, वेन्यू , अल्काजार SUV के नाम सामने आये है। Hyundai ने अपनी इन SUV के दामों में वृद्धि की है। जानिए कंपनी द्वारा कौनसी गाड़ी पे कितना दाम बढ़ाया गया ?

क्यों बढ़ाई गाड़ियों की कीमत

Hyundai

credit: google

बता दे बीएस 6 फेस 2 के मानदंडों के अनुसार सभी वहां निर्माता कम्पनिओ को अपनी अपनी गाड़ियों के इंजन का बदलाव करना था। गाड़ियों में इंजन के बदलाव में काफी खर्चा होगा। जिसके चलते 1 अप्रैल के बाद से वाहन निर्माता कम्पनिया अपने वाहनों के दाम बढ़ा रही है। इंजन बदलने के बाद वाहनों के निर्माण में लागत में वृद्धि हुई है जिसके चलते ऐसा किया जा रहा है।

Also read: Ola Electric: जल्द लॉन्च होगी Ola Move OS4, Ola इलेक्ट्रिक्स की ओर जारी किया गया टीज़र

Hyundai की इन गाड़ियों के बढ़े दाम

1. Hyundai ट्यूसॉन

Hyundai

credit: google

हुंडई ट्यूसॉन की कीमत 28.63 लाख रुपए से लेकर 35.46 लाख रूपए तक है। जोकि कंपनी द्वारा 13 हजार रूपए की बढ़ोतरी करने के बाद की कीमत है। कंपनी ने हुंडई ट्यूसॉन की कीमत पर 13 हजार रूपए का इजाफा किया है।

2. Hyundai वेन्यू

Hyundai

credit: google

हुंडई ने अपनी SUV हुंडई वेन्यू की कीमत पर 3 से 7 हजार रूपए तक का इजाफा किया है। जिसके बाद इसकी कीमत 7.72 – 13.18 लाख रूपए हो गई है। हुंडई वेन्यू ई, एस, एस प्लस/एसएक्स (ओ), एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

3. Hyundai अल्काजार
Hyundai

credit: google

हुंडई ने अपनी हुंडई अल्काजार पर 3 हजार रूपए का इजाफा किया है। अब हुंडई अल्काजार की कीमत 16.77 – 21.10 रूपए हो गई है। हुंडई अल्काजार कुल आठ वेरिएंट में उपलब्ध है – प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज (ओ), प्लेटिनम, प्लेटिनम (ओ), सिग्नेचर, सिग्नेचर (ओ), सिग्नेचर ड्यूल टोन और सिग्नेचर (ओ) ड्यूल-टोन।

4. Hyundai क्रेटा
Hyundai

credit: google

हुंडई ने अपनी हुंडई क्रेटा पर बेस वैरिएंट की कीमत में 3 हजार रुपए का इजाफा किया है। साथ ही इसके iVT, SX और SX (O) वैरिएंट की कीमत पर भी 7 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इसकी एक्सशोरून कीमत 10.87 – 19.20 लाख रूपए हो गई है।

Also read: Indian Cars Got Safety Rating; Know Which Car Is On The Top

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp