Uttar Pradesh

Threat to Aniruddhacharya: अनिरुध्दाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी, आश्रम में मिले पत्र में ये सब लिखा…

Threat to Aniruddhacharya

Threat to Aniruddhacharya: संत समाज में उस वक्त सनसनी फैल गई जब विश्व प्रख्यात कथा प्रवक्ता अनिरुध्दाचार्य को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जी हां, महाराष्ट्र के किसी आतंकी संगठन की तरफ से धमकी भरा लैटर मिलने के बाद से आश्रम संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। आश्रम संचालकों के द्वारा वृंदावन कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।

मामले की छानबीन में पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई। पुलिस ने आश्रम के CCTV कैमरे को खंगाला है, लेकिन इससे किसी तरह की कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है।

कथा प्रवक्ता अनिरुध्दाचार्य इन दिनों मध्य प्रदेश के इंदौर में भागवत कथा का रसपान कराने में व्यस्त हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी अंजान शख्स के द्वारा संत कालोनी स्थित कथा प्रवक्ता अनिरुध्दाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम के दफ्तर में बंद लिफाफा छोड़ा था।

Threat to Aniruddhacharya

जब आश्रम के कर्मचारियों ने लिफाफा खोलकर देखा तो उनके कान खड़े हो गए। लिफाफा में मुंबई के पनवेल के कृष्ण नगर मंडी के रहने वाले संजय पटेल ने अपने को महाराष्ट्र के आतंकी संगठन, भारत मौत जिंदगी का कार्यकर्ता बताते हुए अनिरुध्दाचार्य से एक हफ्ते के अंदर एक करोड़ रुपए देने की डिमांड की है।

हम लोग तुम्हें बर्बाद करने आए हैं

पत्र में कहा गया कि रुपए नहीं दिए तो कथा प्रवक्ता और उनके परिवार को बम से उडाने के साथ आश्रम को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है। (Threat to Aniruddhacharya)

Threat to Aniruddhacharya

लेटर के मुताबिक तुम कहां जाते हो, बच्चे कहांपढ़ते हैं, हमें सब चीज की जानकारी है। हम लोग तुम्हें बर्बाद करने और तुम्हारे आश्रम को बम से उड़ाने के लिए वृंदावन आए हैं। (Threat to Aniruddhacharya)

लोगों की मौत से तुम्हारी बदनामी

पत्र में आगे लिखा है कि मध्यप्रदेश में कथा के दौरान हम घटना को अंजाम देंगे। इसमें तुम्हारे साथ 40-50 लोगों की जान जाएगी, जिससे देश में तुम्हारी बदनामी होगी।

धमकी भरे पत्र में आगाह किया गया है कि अगर पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की तो अंजाम ठीक नहीं होगा। (Threat to Aniruddhacharya)

Threat to Aniruddhacharya

मामले को लेकर आश्रम के कर्मचारी रोहित तिवारी ने अज्ञात लोगों के विरुध्द वृंदावन के कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया है। रोहित तिवारी ने बताया कि अनिरुध्दाचार्य महाराज इस वक्त इंदौर में कथा कर रहे हैं।

Threat to Aniruddhacharya

मामले को लेकर सीओ सदर अधिकारी प्रवीण मलिक के कहा कि, एलआईयू और खुफिया एजेंसी भी जांच में जुट गई हैं। (Threat to Aniruddhacharya)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp