IPL 2023

IPL 2023: सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, जानिए किस गेंदबाज का है दबदबा

IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग IPL का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी लीग का इंतज़ार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। वहीं, आईपीएल की भारत वापसी होने से कई रिकॉर्ड टूटने और नए कीर्तिमान स्थापित होने की संभावना बढ़ गई है। इसी क्रम में आज के इस विशेष आर्टिकल में हम आपके लिए आईपीएल इतिहास के टॉप-5 विकेट टेकिंग गेंदबाजों की सूची लेकर आए हैं। देखिए क्या कहते हैं आंकड़े…।

ipl 2023


credit: google

IPL 2023: टॉप- 5 गेंदबाज

TOP-5 bowlers in IPL History-

IPL 2023: गौरतलब है कि बीसीसीआई ने लीग मैच का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जबकि प्लेऑफ के मुकाबलों और फाइनल का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। इस बार जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार गेंदबाज चोट की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, अश्विन और चहल जैसे गेंदबाज एक्शन में दिखेंगे, जो इस टूर्नामेंट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। आगे आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट देखिए।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारों का हुजूम, जानिए कहां पर फ्री में देखें लाइव स्ट्रीमिंग

  • ड्वेन ब्रावो

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने लिए हैं। ब्रावो ने 161 मैच में 183 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 16 पारियों में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। हालांकि, अब ब्रावो आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। अपने आईपीएल करियर में वह चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस और गुजरात लायंस की टीम का भी हिस्सा रहे।

  • लसिथ मलिंगा

आईपीएल के शुरुआती कई सीजन तक लसिथ मलिंगा इस लीग के सबसे सफल और खतरनाक गेंदबाज रहे। मुंबई इंडियंस के लिए मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन किया और इस टीम को चैंपियन बनाने में भी अहम योगदान दिया। मलिंगा ने 122 मैच में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक मैच में पांच विकेट और 18 मुकाबलों में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

ipl 2023


credit: google

  • अमित मिश्रा

अमित मिश्रा भी आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, कभी भी मलिंगा की तरह अमित मिश्रा का दबदबा नहीं रहा, लेकिन वह हमेशा से ही विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं। मिश्रा ने 154 आईपीएल मैचों में 166 विकेट लिए हैं। उन्होंने भी एक मुकाबले में पांच विकेट और 16 मैचों में तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

  • युजवेन्द्र चहल

युजवेन्द्र चहल भी आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। चहल ने 131 मैचों में 166 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक मुकाबले में पांच विकेट लेने का कारनामा किया, जबकि 14 मैचों में तीन या उससे ज्यादा विकेट मिले। चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, उन्होंने बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपना नाम बनाया और इसी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में भी जगह बनाई।

  • रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। अश्विन शुरुआत में कई साल तक चेन्नई की टीम के लिए खेले, लेकिन बाद में वह इस टीम से अगल हो गए। इसके बाद वह कई अलग-अलग टीमों का हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल वह राजस्थान की टीम के लिए खेलते हैं। उन्होंने 184 मैच में 157 विकेट लिए हैं और बल्ले से भी उपयोगी पारियां खेली हैं।

  • पीयूष चावला

पीयूष चावला भी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 165 मुकाबलों में 157 विकेट लिए हैं। वह 13 बार एक मैच में तीन या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। चावला भी अहम मौकों पर बल्ले से योगदान देने में माहिर हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए उन्होंने कई मैच अपने बल्ले के दम पर जिताए हैं।

  • भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास के सबसे सफल भारतीय तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने 146 मुकाबलों में 154 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर अब तक पुणे वॉरियर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेले हैं। सनराइजर्स के लिए विकेट लेने के अलावा उन्होंने रन रोकने का काम भी बखूबी किया है।

  • सुनील नरेन

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन भी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल हैं। नरेन की फिरकी समझना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा है। आईपीएल के शुरुआती कुछ सीजन में उन्होंने जमकर विकेट चटकाए, लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ संभलकर खेलना शुरु कर दिया। नरेन ने 148 मैचों में 152 विकेट लिए हैं।

ipl 2023


credit: google

  • हरभजन सिंह

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया है। लंबे समय तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता की टीम का हिस्सा बनने वाले हरभजन ने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं। वह मुंबई को चैंपियन बनाने वाले अहम खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।

  • जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह भी आईपीएल में 120 मैच खेलने के बाद दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए हैं। बुमराह ने अब तक मुंबई के लिए 145 विकेट चटकाए हैं। हालांकि, वह चोट की वजह से इस सीजन में नहीं खेलेंगे। बुमराह डेथ ओवर में विकेट निकालने में माहिर हैं और कंजूसी से रन देने के लिए जाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: See Who’s Abhishek Porel That will Replace Rishabh Pant in the Delhi Capitals Squad!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp