IPL 2023

IPL 2023: ओपनिंग सेरेमनी में फिल्मी सितारों का हुजूम, जानिए कहां पर फ्री में देखें लाइव स्ट्रीमिंग

IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को होगा। टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस(GT) का मुकाबला चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) से होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी ओपनिंग सेरेमनी के अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ये मुकाबला आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख सकते हैं।

आज के इस आईपीएल विशेष रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं ओपनिंग सेरेमनी और GT Vs CSK का लाइव प्रसारण कब और कहां पर होगा…।

IPL 2023

credit: google

IPL 2023: अरिजीत सिंह आएंगे नजर

गौरतलब है कि पहले ही मैच में दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे। धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को चार बार चैंपियन बना चुके हैं। वहीं, हार्दिक ने पहली बार ही कप्तानी करते हुए पिछले साल गुजरात को चैंपियन बनाया था। मैच से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। इस दौरान कई बॉलीवुड सितारे ग्लैमर का तड़का लगाएंगे। आईपीएल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि गायक अरिजीत सिंह और अभिनेत्री तमन्ना भाटिया समारोह में नजर आएंगी।

IPL 2023: कब-कहां देखें ओपनिंग सेरेमनी-

(When & Where to watch IPL opening ceremony)

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी आप स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी के चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में आईपीएल की लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। ओपनिंग सेरेमनी में बाहुबली फिल्म की एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परफॉर्म करने वाली हैं। इसके अलावा अरिजीत सिंह भी लाइव परफॉर्मेंस देंगे। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की गई है।

IPL 2023

credit: google

यह भी पढ़ें: IPL 2023 में होगी ऋषभ पंत की वापसी? VIDEO जारी कर कहा- ‘मैं खेलने आ रहा हूं’

कहां देखें GT Vs CSK का सीधा प्रसारण

(When & Where to watch GT Vs CSK Live)

आईपीएल ने इस बात की जानकारी दी कि 31 मार्च को शाम 6 बजे से उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। उसके बाद 7 बजे टॉस होगा और फिर 7:30 बजे से गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह और मैचों का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports India) पर होगा। वहीं, ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप और वेबसाइट पर होगी। गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए हैं। दोनों ही मुकाबलों में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है।

IPL 2023: तमन्ना भाटिया करेंगी परफॉर्म

आईपीएल ने बुधवार (29 मार्च) को ट्वीट कर तमन्ना भाटिया के उद्घाटन समारोह में भाग लेने की जानकारी दी। आईपीएल ने लिखा, ”टाटा आईपीएल उद्घाटन समारोह में तमन्ना के साथ जुड़िए। हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ा क्रिकेट उत्सव मना रहे हैं।”

IPL 2023

credit: google

कैटरीना कैफ रश्मिका मंदाना भी होंगी शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, रश्मिका मंदाना और अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी समारोह में नजर आ सकते हैं। इन तीनों के नाम की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इससे पहले महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री कृति सेनन, कियारा आडवाणी और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया था।

IPL 2023 Gujrat Titans Squad-

हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी, शिवम मावी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, डेविड मिलर, आर साई किशोर, अभिनव सदरंगानी, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, विजय शंकर, केएस भरत, ओडियन स्मिथ, मोहित शर्मा, नूर अहमद, उर्विल पटेल प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, साईं सुदर्शन।

IPL 2023

credit: google

IPL 2023 Chennai Super Kings Squad-

एमएस धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु, काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 Updates: See Who’s Abhishek Porel That will Replace Rishabh Pant in the Delhi Capitals Squad!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp