Top News

Tokyo Olympics 2021: किस देश ने जीते सबसे ज्‍यादा मेडल यहां देखें टोक्‍यो ओलपिंक 2021 की लिस्‍ट

Tokyo Olympics 2021: 23 जुलाई से टोक्यो में शुरू हुआ ओलंपिक 2021, 8 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। हर बार की तरह इस बार में ओलंपिक में बहुत रोमांच देखने को मिल रहा है। इस साल ओलपिंक में कुछ नए भारतीय सितारों ने अपनी पहचान बनाई जिनमें से मीराबाई चानू, दीपिका कुमारी, लवलीना बोरगोहेन जैसे नाम शामिल हैं।

हर बार की तरह इस बार भी अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों ने बड़ी संख्या में पदक हासिल किए। यहां हमने उन सभी देशों की लिस्‍ट शेयर की है जो Tokyo Olympics 2021 में अब तक सबसे ज्‍यादा मेडल जीत चुके हैं।

Tokyo Olympics 2021 में सबसे ज्‍यादा मेडल जीतने वाले देश: 

  • चीन –  कुल 41 मेडल: गोल्ड 19, सिल्वर 11, ब्रॉन्ज 11,
  • जापान – कुल 28 मेडल: गोल्ड 17, सिल्वर 4, ब्रॉन्ज 7
  • संयुक्त राज्य अमेरिका – कुल 45 मेडल: गोल्‍ड 16, सिल्‍वर 17, ब्रॉन्‍ज 12
  • रसिया – कुल 34 मेडल: गोल्ड 10, सिल्वर 14, ब्रॉन्ज 10
  • ऑस्ट्रेलिया – कुल 26 मेडल : गोल्ड 10, सिल्वर 3, ब्रॉन्ज 13
  • ग्रेट ब्रिटेन –  कुल 26 मेडल , गोल्ड 8 सिल्वर 9 ब्रॉन्ज़ 9
  • कोरिया –  कुल 15 मेडल: गोल्‍ड 5, सिल्‍वर 4, ब्रॉन्‍ज 6
  • नीदरलैंड्स – कुल 15 मेडल : गोल्ड 3 सिल्वर 7 ब्रॉन्ज़ 5
  • फ्रांस – कुल 14 मेडल : गोल्ड 3, सिल्वर 5, ब्रॉन्ज 6
  • जर्मनी – कुल 16 मेडल : गोल्ड 3 सिल्वर 4 ब्रॉन्ज़ 9
  • कनाडा – कुल 12 मेडल: गोल्ड 3, सिल्वर 4 ब्रॉन्ज़ 5
  • न्यूजीलैंड – कुल 8 मेडल : गोल्ड 3, सिल्वर 3, ब्रॉन्ज 2
  • चेक गणराज्य – कुल 6 मेडल: गोल्ड 3, सिल्वर 2, ब्रॉन्ज़ 1
  • भारत- कुल 1 मेडल : सिल्‍वर 1

ALso Read: Lovlina Borgohain Biography, Age, Family, Records & More

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp