Top News

बक्सवाहा जंगल बचाने साइकिल से निकले सिद्धार्थ और राजीव का काशी में हुआ गर्मजोशी से स्वागत

मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chatarpur) जनपद स्थित बक्सवाहा के जंगल (Buxwaha Forest) को बचाने के मुहिम में साइकिल से निकले मुजफ्फरपुर के युवा साथी पीपल, नीम, तुलसी अभियान के सिद्धार्थ झा (Siddharth Jha) और राजीव कुमार (Rajeev Kumar) का कल वाराणसी पहुंचने पर लंका पर मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष जोरदार स्वागत हुआ। इसी कड़ी में आज “सहयोगी” ने पर्यावरण संरक्षण हेतु जारी साइकिल यात्रियों एवं अन्य पर्यावरण प्रेमियों के साथ महमूरगंज में पौधरोपण कर विमर्श किया।
कृषि विज्ञान के छात्र सिद्धार्थ और राजीव ने मुजफ्फरपुर से बक्सवाहा (Muzaffarpur to Buxwaha) तक की यात्रा साइकिल (Cycling Tour) से करने की ठानी है ताकि लोगों को पर्यावरण संरक्षण और उसके महत्व को बता सकें और उनका संदेश सरकार तक पहुंच सकें, जिससे बक्सवाहा जंगल के लगभग सवा दो लाख पेड़ों को कटने से रोका जा सके और हजारों जीव जंतुओं के रैन बसेरे को सुरक्षित रखा जा सके। उत्तरप्रदेश में यात्रा का संयोजन कर रहे देव एक्सेल फाउंडेशन, वाराणसी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि यह यात्रा मिर्जापुर, विंध्यधाम, प्रयागराज संगम से चित्रकूट होते हुए छतरपुर पहुंचेगी।

जहां अगस्त क्रांति 9 अगस्त को देश भर के पर्यावरण प्रेमी पीपल, नीम, तुलसी अभियान के संस्थापक डा धर्मेंद्र (Dr. Dharmendra Kumar) के नेतृत्व में एकत्र होकर बक्सवाहा जंगल बचाने हेतु चिपको आंदोलन करेंगे। हम सभी साथ हैं, आप भी इस अभियान का हिस्सा बने ताकि पर्यावरण संरक्षण कर धरती पर जीवन को बचाया जा सके। इस अवसर पर देव एक्सेल फाउंडेशन, वाराणसी के राजकुमार पटेल, आरवी सिंह, अतुल सिंह, अजय सिंह, सहयोगी के सचिव डा ओ पी चौधरी, विश्वनाथ सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा, अरुण सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बक्सवाहा के जंगलों को बचाने बिहार से बक्सवाहा तक 800 किमी की साइकिल यात्रा कर रहे हैं बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के छात्र

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp