Trending

RANDEEP HUDDA की CAT का खुलेगा राज, 9 दिसंबर से इस ओटटी प्लेटफार्म पर होगी प्रीमियर

RANDEEP HUDDA

अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाले एक्टरRANDEEP HUDDA अपनी अपकमिंग फिल्म CAT के साथ आ रहे हैं। अपनी इस ओटीटी फिल्म में RANDEEP एक बेहद खतरनाक किरदार में नजर आएंगे। ये वेब सीरिज 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफोर्म NETFLIX पर प्रीमियर की जाएगी। इसकी की कहानी की बात करें इसमें RANDEEP CAT का किरदार निभा रहे हैं। जो  एक फलता-फूलता ड्रग कार्टेल, राजनीति और भ्रष्टाचार की अंडरबेली, और धोखे और बेईमानी के क्रॉसहेयर में पकड़ा गया – गुरनाम सिंह, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए दुनिया के अंत तक जाएगा। क्या बिल्ली और चूहे का यह खेल उसे खरगोश के बिल में ले जाएगा?CAT का प्रीमियर 9 दिसंबर को केवल NETFLIX पर होगा

RANDEEP HUDDA

CREDIT:.navodayatimes.in

अपने हर किरदार में अपनी सारी मेहनत उड़ेल देने वाले अभिनेता RANDEEP HUDDA का नेटफ्लिक्स के साथ एक बार फिर संगम होने जा रहा है। क्रिस हेम्सवर्थ के साथ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ कर चुके RANDEEP अब एक बेहद खतरनाक किरदार इस ओटीटी की नई वेब सीरीज CAT’ में करने जा रहे हैं। ‘कैट’ यानी काउंटर अगेंस्ट टेररिज्म। RANDEEP ने इस फिल्म में इसी CAT का किरदार निभाया है, किरदारों को लेकर की गई अपनी मेहनत से लेकर हिंदी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में खराब कर दी गई सिखों की इमेज तक, सब पर उन्होंने खुलकर बात की।

ये भी पढ़े: Draupadi Murmu: महादेव का रुद्राभिषेक कर हुई राष्ट्रपति के दिन की शुरूआत,

वेब सीरीज ‘कैट’ में किया अनोखा किरदार

रणदीप कहते हैं, ‘इस वेब सीरीज में मैं एक CAT का किरदार कर रहा हूं। कुछ कुछ पुलिस के अंडरकवर साथी जैसा ये काम होता है। कहानी वहां से शुरू होती है जहां मेरा किरदार गुरनाम एक किशोर है। अपने माता पिता की हत्या के बाद वह आतंकवादियों के जत्थे में शामिल हो जाता है और उनका सफाया करने में पुलिस की मदद करता है। एक नए नाम और पहचान के साथ बाद में पुलिस उसे जहां बसाती हैं, वहां नशीले पदार्थों की तस्करी में उसका छोटा भाई फंस जाता है और किस्मत उसे फिर पंजाब पुलिस के पास उसी जगह ले आती है, जहां इस बार पुलिस उसे ड्रग्स स्मगलरों के गिरोह का सफाया करने के लिए CAT बनाती है।’

RANDEEP HUDDA

CREDIT:jantaserishta.com

BJP Lions Roar in Gujarat: BJP Wins in Gujarat Assembly Election

सिखों की इमेज हिंदी सिनेमा ने खराब की

तो परदे पर एक सिख का किरदार करने के लिए उन्होंने क्या क्या जतन किए? इस सवाल के जवाब में RANDEEP कहते हैं, ‘सिख वे नहीं होते जैसे हिंदी सिनेमा में दिखाए जाते हैं। सरदारों पर चुटकुले बनाए जाते हैं। म्यूजिक वीडियोज में बंदूकें दिखाई जाती हैं या फिर फिल्मों में वह ताल ठोककर हमेशा लड़ने को उतारू नजर आते हैं। सिख का मतलब होता है हमेशा सीखते रहना। ये एक बहुत ही विनम्र, समाजसेवी और दिलदार कौम होती है। इनकी छवि बिगाड़ने में हिंदी सिनेमा का बहुत बड़ा हाथ रहा है। वेब सीरीज ‘कैट’ में हमने असली वाले सिख दिखाए हैं और वह पंजाब दिखाया है जिस पर आमतौर पर हिंदी सिनेमा की नजर ही नहीं जाती।’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp