Top News

ICC T20 World Cup 2021: अभी भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत, ये है रास्‍ता:

ICC T20 World Cup 2021 में न्‍यूजीलैंड और पाकिस्‍तान से हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की सेमीफाइनल में पहुचंने की उम्‍मीदें लगभग खत्‍म हो चुकीं हैं। लेकिन अभी भी कुछ सीमकरण है जिनको अगर टीम इंडिया फॉलो करती है तो ICC T20 World Cup 2021 का सेमीफाइनल खेल सकती है।

इन तरीकों से भारत खेल सकता है सेमीफाइनल

  1. भले ही भारतीय टीम शुरूआती दो मैच हार चुका है लेकिन अगर आने वाले सभी मैचों को भारी रन रेट से जीत लेता है तो इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना सकता है।
  2. मौजूदा समय में भारत का नेट रन रेट -1.609 का है जो की अभी बाकी सभी टीमों से कम है। वहीं न्यूजीलैंड का रन रेट +0.765 और अफगानिस्तान का रन रेट +3.097 का है। अगर अफगानिस्‍तान आने वाले मैच में न्‍यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत को काफी फायदा हो सकता है।
  3. भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने की लड़ाई में अपने एनआरआर को बढ़ावा देने के लिए अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा।
  4. इसके अलावा अगर अफगानिस्तान  अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया न्यूजीलैंड को बहुत हराते हैं तो भारत के रास्‍ते सेमीफाइनल के लिए काफी आसान हो सकते हैं। भारत के लिए न्‍यूजीलैंड का बाकी मैचों में हारना भारत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा तो भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद करेगा।  

इन तीन मैचों पर होगी भारतीय फैन्‍स की नजर:

  1. India vs Afghanistan (Nov 3)
  2. India vs Scotland (Nov 5)
  3. India vs Namibia (Nov 8)

इसके अलावा New Zealand vs Afghanistan (Nov 7) में अफगानिस्‍तान की जीत भारत के काफी फायदेमंद होगी। भारत को हर हाल में इस सीजन के अपने बचे हुए सारे मैच जीतने हैं। इसके अलावा जीत का अंतर भी बहुत बड़ा होना चाहिए ताकि कोहली की टीम अपने नेट रन रेट में सुधार कर सके। न्यूजीलैंड के खिलाफ सहयोगी देशों की जीत से भारत के मामले में और मदद मिलेगी लेकिन ऐसा होने की संभावना काफी कम है।

यह भी जरूर पढें- हरभजन vs आमिर: ट्वीटर पर एक दूसरे से जा भिड़े भारत पाकिस्‍तान के दो बड़े क्रिकेट दिग्‍गज, जानिए क्‍या है वजह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp