Top News

हरभजन vs आमिर: ट्वीटर पर एक दूसरे से जा भिड़े भारत पाकिस्‍तान के दो बड़े क्रिकेट दिग्‍गज, जानिए क्‍या है वजह

हरभजन सिंह और मोहम्मद आमिर के बीच मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसने भारत और पाकिस्‍तान के क्रिकेट फैन्‍स का ध्‍यान खींच लिया। शुरूआत में जो मजाक लग रहा था वह धीरे धीरे एक बड़ी लड़ाई में बदल गया।

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर, ind vs Pak के मैच के बाद एक दूसरे से जा भिड़े धीरे धीरे बात इतनी बड़ गयी की दोनों ने गालियों और भद्देपन की सभी हदें पार कर दीं।

कहां से हुई शुरूआत

वहस की शुरूआत भारत पाकिस्‍तान के मैच खत्‍म होने के बाद हुई दुबई में खेले जा रहे ICC T20 World Cup 2021 में ind vs pak मैच के बाद पाकिस्‍तान ने भारत पर बड़ी जीत हासिल की जिसके बाद आमिर ने हरभजन को ट्वीट करते हुए लिखा “हरभजन पाजी ने टीवी तो नहीं तोड़ा आखिरकार तो ये एक मैच ही है।“ जवाब में हरभजन सिंह ने भी ट्वीट में मोहम्‍मद आमिर की गेंद पर 6 मारते हुए वीडियो शेयर किया।  

हरभजन सिंह के वीडियो के जवाब में आमिर ने शाहिद अफरीदी के एक टेस्ट मैच का वीडियो शेयर किया जिसमें हरभजन की 4 बॉल पर शाहिद अफ्रीदी 4 छक्‍के मारे थे। 

लड़ाई में नया मोड तब ताया जब हरभजन ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 2010 लॉर्ड्स टेस्ट की एक तस्वीर साझा की जिसमें आमिर को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था।

मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल थे। तीनों पर पर्याप्त प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन पाकिस्तान ने 2016 में आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लाने का फैसला किया। जिसके बाद आमिर ने टीम में अच्‍छा प्रर्दशन किया था।

Also Read: SA vs WI: इस बड़ी वजह से चलते टीम से बाहर हुए साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्‍लेबाज quinton de kock

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp