Delhi

Sukesh Donation: महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने डायरेक्टर जनरल को लिखी चिट्ठी, कैदियों के परिवारों को 5 करोड़ का दान!

Sukesh Donation

नई दिल्ली। Sukesh Donation: इन दिनों दिल्ली की मंडोली जेल में कैद महाठग में गिना जाने वाला ठग सुकेश चंद्रशेखर अपनी सजा काट रहा है। जेल में कुछ दिन पहले रेड पड़ी थी, जिसमें सुकेश के पास से लग्जरी सामान भी बरामद हुआ था।

लेकिन अब सुकेश चंद्रशेखर का एक और चेहरा सामने आया है, जिसमें महागठ ने करोड़ों रुपए दान करने की बात की है। जी हां, यह बात बिलकुल 16 आने सच है।

सुकेश ने आज बुधवार को जेल के डायरेक्टर जनरल को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने अपने जन्मदिन 25 मार्च के अवसर पर बंदियों और उनकी फैमिली की सहायता के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट देने की परमिशन की मांग की है। (Sukesh Donation)

ये लिखा चिट्ठी में…

सुकेश ने अधिकारी को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि, मैं अपनों से दूर हूं। एक इंसान के तौर पर, अच्छे इरादे के साथ मैं अनुरोध करता हूं कि कैदियों के कल्याण के लिए 5.11 करोड़ रुपए का डिमांड ड्राफ्ट स्वीकार करें।

Sukesh Donation

Credit: Google

मुझे बहुत खुशी होगी, यदि 25 मार्च को इसे स्वीकार किया जाता है। क्योंकि उस दिन मेरा जन्मदिन है और ये मेरे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट होगा। (Sukesh Donation)

आगे की कहानी… (Sukesh Donation)

इसमें कोई शक नहीं है कि ज्यूडिशियरी कई कोशिश कर रही है, लेकिन गरीबी रेखा से नीचे के विचाराधीन कैदियों पर किसी ने गौर नहीं किया न ही उनके लिए ऐसी कोई पहल हुई है। (Sukesh Donation)

Sukesh Donation

Credit: Google

Also Read: River Ambulance: शिवराज सरकार ने की नदी एंबुलेंस की शुरुआत, लोगों को नई सौगात!

जेल में रहते हुए मैने कई परिवारों को बिखरते हुए देखा है, क्योंकि उनके अपने कई सालों से जेल में कैद हैं। इसलिए मैं यह छोटी सी पहल करना चाहता हूं और अपनी पर्सनल कमाई से एक छोटा सा भाग दान में देना चाहता हूं। (Sukesh Donation)

Also Read: Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh Re-Begins! New Angle in Khalistan Controversy

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp