Delhi

Delhi News: आम आदमी पार्टी को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, केजरीवाल को आई जैन-सिसोदिया की याद!

Delhi News

Delhi News: आम आदमी पार्टी को आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल चुका है। चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को किए गए ऐलान के बाद से आम आदमी पार्टी बेहद उत्साहित है और उसके कार्यकर्ता लगातार जश्न मनाने में लगे हुए हैं। इस पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं और देश की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पार्टी बनना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। हमारी पार्टी ने देश को नई दिशा दी है। केजरीवाल ने अपने आलोचकों को भी धन्यवाद दिया है।

आज लोग बहुत हैं, लेकिन पैसे…

उन्होंने कहा कि जब हमने शुरु किया था, तब पैसे नहीं थे, लोग नहीं थे। अब भी पैसे नहीं थे, लेकिन आदमी बहुत हैं। केजरीवाल ने कहा कि आज सोचता हूं, तो लगता है कि हमारी कोई औकात नहीं, लेकिन हम कहां से कहां पहुंचे, इसका मतलब भगवान हमसे देश के लिए कुछ कराना चाहता है। हम तो निमित्त मात्र हैं।

केजरीवाल ने कहा कि आज इस मौके पर सिसोदिया और जैन होते तो चार चांद लग जाते। उनकी याद आ रही है, वो देश के लिए और हम सबके लिए संघर्षरत हैं। राष्ट्रविरोधी ताकतें आम आदमी पार्टी को रोक रही हैं। (Delhi News)

मनीष सिसोदिया का कसूर?

उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है? केजरीवाल ने इस दौरान एक सरकारी स्कूल का किस्सा सुनाया कि वो सरकारी है, लेकिन वहां फ्रेंच, स्पेनिश, जापानी और जर्मन भाषा पढ़ाई जाती है। (Delhi News)

Delhi News

मेरी पढ़ाई भी बड़े स्कूल में हुई थी, लेकिन वहां भी ऐसी सुविधाएं नहीं थी। मनीष सिसोदिया का क्या कसूर है कि जब उन्होंने बच्चों को सपने दिखाए कि सपने देखो। (Delhi News)

जैन साहब का कसूर?(Delhi News)

केजरीवाल ने आगे कहा कि जैन साहब का क्या कसूर था कि जो भी इस देश में पैदा हो उसे अच्छी और मुफ्त स्वास्थ्य सेवा मिले। मुफ्त दवा मिले। सरकार गरीब आदमी का इलाज कराएगी, लेकिन सारी राष्ट्रविरोधी ताकतें उनके खिलाफ हो गईं।(Delhi News)

राष्ट्रीय पार्टी बनने पर

सोमवार को सीएम केजरीवाल ने चुनाव आयोग द्वारा आप के राष्ट्रीय पार्टी बनने की घोषणा के बाद ट्वीट किया। इतने कम वक्त में राष्ट्रीय पार्टी? ये किसी चमत्कार से कम नहीं। (Delhi News)

Delhi News

सबको बहुत बहुत बधाई देश के करोड़ों लोगों ने हमें यहां तक पहुंचाया है। लोगों को हमसे काफी आशाएं हैं। हे भगवान, हमें आशीर्वाद दो कि हम ये जिम्मेदारी अच्छे से पूरी कर सकें। (Delhi News)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp