Madhya Pradesh

River Ambulance: शिवराज सरकार ने की नदी एंबुलेंस की शुरुआत, लोगों को नई सौगात!

River Ambulance

River Ambulance: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश की जनता के हितों के लिए समय-समय पर नई-नई योजनाएं और सुविधाएं देती आई है। हाल ही में शिवराज सरकार ने जनता के लिए एक नई सौगात दी है। सरकार ने नदी एंबुलेंस सेवा की सौगात दी है। आपको सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा, लेकिन यह सही है।

बता दें कि शिवराज सरकार ने नर्मदा नदी के किनारे बसे आदिवासी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए एक बेहतरीन गिफ्ट दिया है। लोगों को सशक्त करने के लिए नदी एंबुलेंस सेवा की शुरूआत की है।

शिवराज सरकार ने इस River Ambulance शुरूआत प्रदेश के धार जिले के कुक्षी से की है। इसकी शुरुआत प्रदेश सरकार के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया है।

इन राज्यों से सटे लोगों को भी फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि धार जिले के कुक्षी में शुरू हुई River Ambulance, नदी में चलेगी, जो 100 किमी के रेडियम की दूरी तय करेगी। यह धार, बड़वानी, अलीराजपुर में अपनी सेवाएं देगी।

River Ambulance

Credit: Google

इस खास एंबुलेंस में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, जरूरी किट और दवाओं से लैस रहेगी। खास बात यह है कि इस एंबुलेंस से मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि गुजरात और महाराष्ट्र के भी बहुत से जिलों को फायदा होगा।

Also Read: Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh Re-Begins! New Angle in Khalistan Controversy

कब और कहां चलेगी नदी एंबुलेंस

बता दें कि शिवराज सरकार की यह खास River Ambulance का उद्देश्य नदी किनारे बसे लोगों को जल्द ही स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना है। नदी एंबुलेंस कब, कहां और कैसे चलेगी, इस बात को लेकर लोगों में काफी असमंजस है।

बता दें कि यह धार जिले में बुधवार, गुरुवार को अलीराजपुर में शुक्रवार को वहीं रविवार के दिन सरदार सरोवर के बैक वाटर के गांवों में चलेगी।(River Ambulance)

River Ambulance

Credit: Google

इसे एक हफ्ते में पांच दिन चलाने की योजना है। यह नदी एंबुलेंस 20किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इस रिवर एंबुलेंस में हमेशा डॉक्टर मौजूद रहेंगे।  (River Ambulance)

Also Read: Bhopal Meeting Alert: भारतीय सेना की हाई प्रोफाइल बैठक से भोपाल में अलर्ट, पीएम मोदी और रक्षा मंत्री करेंगे शिरकत। चप्पे-चप्पे पर पैरामिलिट्री तैनात

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp