Automobile

Royal Enfield की मुश्किलें बढ़ाएगी Kawasaki की नई बाइक, कम कीमत में मिलेगा 400 सीसी का दमदार इंजन

Kawasaki

Kawasaki: भारत में हर किसी को स्पोर्ट बाइक खरीदने का शौक है लेकिन इन बाइक की कीमत लाखों में होती है इस वजह से ज्यादातर लोग इन बाइक को नहीं खरीद पाते लेकिन यदि आप किसी नई दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि भारत में बहुत जल्द एक नई शानदार बाइक लॉन्च होने वाली है जो रॉयल इनफील्ड को कड़ी टक्कर देती हुए नजर आएगी इसी के साथ इस बाइक की कीमत भी कम है इसलिए कई लोग इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं।

जिस स्पोर्ट बाइक के बारे में आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं वह Kawasaki की तरफ से आने वाली Kawasaki Eliminator 400 है जो भारत में बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है वही आपको बता दें कि इस बाइक में दमदार इंजन लगाया जाएगा इसीलिए यह बाइक रॉयल एनफील्ड की दमदार बाइक को कड़ी टक्कर देगी।

कावासाकी एलिमिनेटर 400 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kawasaki Eliminator 400 Technical Specifications)

Kawasaki

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 398 सीसी का दमदार इंजन लगाया जाएगा।
  • गियरबॉक्स:- कावासाकी एलिमिनेटर 400 में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा।
  • पावर:- यह बाइक करीब 47 बीएचपी अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ ज्यादा अधिकतम 37 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- कावासाकी एलिमिनेटर 400 एक क्रूजर बाइक है।

कावासाकी एलिमिनेटर 400 के फ़ीचर्स (Kawasaki Eliminator 400 Features)

Kawasaki

Credit: Google

  • इस बाइक में 4 स्ट्रोक वॉटर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
  • कावासाकी एलिमिनेटर 400 के बेस मॉडल का वजन 176 किलोग्राम है।
  • इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टैललाइट के साथ टर्न सिग्नल लैंप भी लगाए गए है।
  • यह बाइक ट्यूबलेस टाइप के साथ आती है।
  • इस बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क और इसके रियर ब्रेक में ड्रम लगाए गए है।

Kawasaki Eliminator 400 देगी Royal Enfield को कड़ी टक्कर

आपको बता दें कि भारत में रॉयल एनफील्ड की बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन जैसे ही Kawasaki भारत में अपने दमदार बाइक को लॉन्च करेगी तो रॉयल इनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर मिलेगी वही आपको बता दें कि भारत में रॉयल इनफील्ड की तरफ से आने वाली सुपर मीटिअर 650 की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं क्योंकि Kawasaki Eliminator 400 से इस बाइक की सीधी टक्कर हो सकती है।

कावासाकी एलिमिनेटर 400 की कीमत (Kawasaki Eliminator 400 Price)

Kawasaki

Credit: Google

यह भी पढ़े: इस SUV Car के सामने Maruti Brezza और Tata Nexon भी रह गयी पीछे, इस कार ने बना दिया नया रिकॉर्ड

जापानी कंपनी Kawasaki भारत में बहुत जन अपनी नई भागलपुर बाइक को लॉन्च कर सकती है वही आपको बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक भारत में 2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च की जा सकती है हालांकि कंपनी की तरफ से अभी इसके बारे में कोई भी बयान नहीं दिया गया है वही आपको बता दें कि भारत में Kawasaki की इस बाइक की शुरुआती कीमत 4.75 लाख रुपए रखी जाएगी जो इसकी एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत रहेगी इसीलिए इस बाइक की ऑन रोड कीमत 5 लाख रुपए से ज्यादा रहेगी।

यह भी पढ़े: CNG Cars Vs. EV; Which One To Buy?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp