Mercedes-Benz: भारत में लग्जरी एसयूवी कार बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज बेंज ने अपनी 2 कार की बुकिंग को फिर से शुरू कर दिया है इससे पहले ज्यादा वेटिंग पीरियड होने के कारण कंपनी ने इन दोनों कार्स की बुकिंग को रोक दिया था।
आपको बता दें कि भारत में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एसयूवी मर्सिडीज बेंज Maybach GLS 600 और मर्सिडीज बेंज AMG G63 की बुकिंग स्टार्ट कर दी गयी है वही यदि आप मर्सिडीज के नई कस्टमर भी है तो भी आप इन कार्स को बुक कर सकते हैं।
Mercedes-Benz Maybach GLS 600 डिटेल्स
- इस कार में आपको 4.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा
- यह कार 550bph की पावर और 630Nm की टोर्क को जनरेट कर सकती है
- इस कार में सेफ्टी के लिए 9 एयरबैग्स दिए जाते हैं
- यह कार 90 लीटर के फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है
- इस एसयूवी कार में 4 लोग बैठ सकते हैं
- इस कार में आपको पावर डोर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स का फीचर्स भी दिया जाता है
- यह कार 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है
- मर्सिडीज बेंज Maybach GLS 600 की एक्स शोरूम कीमत 2.92 करोड़ रुपए है
Mercedes-Benz AMG G63 डिटेल्स
यह भी पढ़े:- ₹15000 में आने वाले 3 बेस्ट Smartphones
- इस कार में 3982 सीसी का 8 सिलेंडर इंजन दिया जाता है
- इस कार की टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह सिर्फ 4.5 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है
- यह कार 577bhp की पावर और उसके साथ 850Nm की टोर्क को जनरेट कर सकती है
- यह एक 5 सीटर कार है जिसमें 9 एयरबैग्स दिए जाते हैं
- इस कार में चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ स्पीड सेंसिंग डोर लॉक भी दिया जाता है
- मर्सिडीज बेंज AMG G63 की एक्स शोरूम कीमत 2.55 करोड़ रुपए है
यह भी पढ़े:- Oppo Find N2 Flip Global Launch Set for Today! Check Out the Details…